खण्डवा के व्यापारी के बदले बेटे को थमा दिया,महू के कोरोना पॉजिटिव का शव.

भोपाल मध्यप्रदेश इन्दौर शहर में बीते शनिवार को ग्रेटर कैलाश अस्पताल ने दो शवों की अदला-बदली कर दी और उन्हें परिजन को भी सौंप दिया। दो घंटे बाद इसका खुलासा हुआ,तो बडवाह के आगे एम्बुलेंस रूकवाकर शवों को एक-दूसरे को सौप दिये। खंडवा के बर्तन व्यापारी गेंदालाल राठौर का अस्पताल में लंग्स कैंसर और निमोनिया The post खण्डवा के व्यापारी के बदले बेटे को थमा दिया,महू के कोरोना पॉजिटिव का शव. first appeared on saharasamachar.com.
 | 
खण्डवा के व्यापारी के बदले बेटे को थमा दिया,महू के कोरोना पॉजिटिव का शव.

भोपाल मध्यप्रदेश

इन्दौर शहर में बीते शनिवार को ग्रेटर कैलाश अस्पताल ने दो शवों की अदला-बदली कर दी और उन्हें परिजन को भी सौंप दिया।

दो घंटे बाद इसका खुलासा हुआ,तो बडवाह के आगे एम्बुलेंस रूकवाकर शवों को एक-दूसरे को सौप दिये।

खंडवा के बर्तन व्यापारी गेंदालाल राठौर का अस्पताल में लंग्स कैंसर और निमोनिया का इलाज चल रहा था,बीते शनिवार तडके पौने पांच बजे उनकी मृत्यु हो गई। सुबह अस्पताल प्रबंधन ने शव को कोविड प्रोटोकॉल की तरह पैक कर बेटे नितिन को सौंप दिया,परिजन ने शव खोलकर देखना चाहा,तो कर्मचारियों ने मना कर दिया।

नितिन परिजन के साथ शव लेकर खंडवा के लिये रवाना हो गये,वे शव लेकर बडवाह सनावद के बीच ग्राम दौडवा पहुंचे ही थे,कि नितिन के पास अस्पताल से फोन आया,कि जो शव आपको सौंपा है,वह महू के कोविड मरीज टेडी सैम्युअल का है। आप तुरंत लौट आइए,ताकि आपके पिता का शव सौंप सकें। यह सुनते ही परिजन के हाश उड गये। नितिन ने फोन पर अस्पताल से आप ही पिताजी का शव लेकर यहां आईये। इसी बीच सैम्युअल के बेटे मनीष की भी नितिन से बात हुई। मनीष ने उन्हें कहा जहां आप हैं,वहीं अदला बदली कर लेंगे।

इस मामले में ग्रेटर कैलाश अस्पताल के संचालक का कहना है कि कर्मचारियों से गलती हुई। उन्होंने बॉडी की पहचान नहीं करवाई,आगे घंटे बाद सैम्युअल के रिश्तेदार आये तो उन्होंने पहचाना कि यह शव उनके मरीज का नहीं है।

तुरंत दूसरे मरीज के रिश्तेदारों को फोन कर इस बारे में बताया गया और रोका,इस मामले में संज्ञान लेकर आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन ने कलेक्टर इन्दौर,संयुक्त संचालक ( स्वास्थ्य सेवाएं ) इन्दौर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,इन्दौर से दो सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है ।

The post खण्डवा के व्यापारी के बदले बेटे को थमा दिया,महू के कोरोना पॉजिटिव का शव. first appeared on saharasamachar.com.