इंदौर डबल मर्डर केस,आरोपी 17 साल की बेटी और प्रेमी गिरफ्तार…

इंदौर मध्य प्रदेश शहर में सनसनी फैला देने वाले डबल मर्डर केस को पुलिस ने सुलझा लिया है। रुक्मणी नगर में रहने वाले एसएएफ में ड्राइवर ज्योति प्रसाद शर्मा और उनकी पत्नी नीलम की उनकी अपनी ही नाबालिग बेटी और उसके बॉयफ्रेंड ने बाकायदा साजिश रच कर हत्या की। आरोपी नाबालिग बेटी 17 साल की The post इंदौर डबल मर्डर केस,आरोपी 17 साल की बेटी और प्रेमी गिरफ्तार… first appeared on saharasamachar.com.
 | 
इंदौर डबल मर्डर केस,आरोपी 17 साल की बेटी और  प्रेमी गिरफ्तार…

इंदौर मध्य प्रदेश

शहर में सनसनी फैला देने वाले डबल मर्डर केस को पुलिस ने सुलझा लिया है। रुक्मणी नगर में रहने वाले एसएएफ में ड्राइवर ज्योति प्रसाद शर्मा और उनकी पत्नी नीलम की उनकी अपनी ही नाबालिग बेटी और उसके बॉयफ्रेंड ने बाकायदा साजिश रच कर हत्‍या की।

आरोपी नाबालिग बेटी 17 साल की है जो 11वीं में पढ़ती है और उसका प्रेमी धनंजय यादव है। दोनों को गुरुवार देर रात रतलाम के पास से पकड़ लिया गया। पुलिस के मुताबिक, यह हत्या सुबह करीब 5 बजे हुई, जिसमें धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया।

पुलिस ने बताया कि सुबह जब हत्या की जा रही थी, उस वक्त आरोपी बेटी बाहर कुत्ता घुमा रही थी। इस दौरान जब घर से आवाज आई तो दादा-दादी और पड़ोसी जागे। उनके पूछने पर बेटी ने बोला कि पापा नशे में मम्मी से लड़ रहे हैं, यह सुनकर सब चले गए।

गौरतलब है कि जांच के दौरान पुलिस की मुश्किल तब और बढ़ गई थी, जब मृतक की बेटी का लिखा पत्र मिला था। आरोपी ने पत्र में लिखा था कि उसके पिता उसका शोषण करते थे और मां उनका साथ देती थीं।

इस वजह से परेशान होकर वह घर छोड़कर जा रही है और उसे ढूंढने का प्रयास नहीं किया जाये। बस यहीं से पुलिस के शक की सुई बेटी पर घूम गई।

पुलिस को आशंका थी कि जांच की दिशा भटकाने के लिए बेटी ने यह पत्र जान बूझकर घर में छोड़ा। परिजनों से पूछताछ करने पर सामने आया था कि उसका किसी धनजंय के साथ लव अफेयर है। दोनों को पुलिस ने घेरकर रतलाम से गिरफ्तार कर लिया।

The post इंदौर डबल मर्डर केस,आरोपी 17 साल की बेटी और प्रेमी गिरफ्तार… first appeared on saharasamachar.com.