KGF Chapter 2 Teaser: मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है।
बड़ी बात ये है कि टीजर को तय तारीख के एक दिन पहले ही रिलीज कर दिया गया है। ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का टीजर सुपरस्टार यश के बर्थडे यानि 8 जनवरी को रिलीज होने वाला था।
लेकिन इसे एक दिन पहले ही रिलीज कर दिया गया है। ऐसा फैंस की बेसब्री को देखते हुए किया गया है। टीजर को होमबेल फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। रिलीज होते ही ये सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और ट्रेंडिंग लिस्ट में भी शामिल हो चुका है।
सामने आए टीजर में आप देख सकते हैं कि इसकी शुरुआत में आपको रॉकी की मां और उसका बचपन देखने को मिलेगा।
कैसे रॉकी की मां ने उसे पाला, कैसे वो बड़ा हुआ और कैसे उनसे एक वादा किया था, जिसे अब वो पूरा करेंगे। रवीना टंडन इसमें एक सांसद के किरदार में दिखाई दे रही हैं। वहीं संजय दत्त अधीरा के लुक में नजर आ रहे हैं, हालांकि अभी भी उनके चेहरे को नहीं दिखाया गया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस मचअवेटेड फिल्म की रिलीज डेट का एलान अभी तक नहीं किया गया है। वहीं फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें संजय दत्त, यश, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज जैसे तमाम बड़े सितारें दिखाई देने वाले हैं।