MP Assembly by Election : बीजेपी उम्मीदवारों के नाम तय, कांग्रेस इकाइयों के गठन में उलझी

[ad_1] MP Assembly by Elections : तैयारी में कांग्रेस पर भारी पड़ती दिख रही है बीजेपी. (प्रतीकात्मक तस्वीर) सिंधिया (scindia) के दल बदलने के बाद कांग्रेस (congress) पार्टी ने कई जिलों में इकाइयां भंग कर नए जिलाध्यक्षों का ऐलान कर दिया है. लेकिन पार्टी अभी तक चुनाव वाले जिलों में इकाइयों का गठन नहीं कर The post MP Assembly by Election : बीजेपी उम्मीदवारों के नाम तय, कांग्रेस इकाइयों के गठन में उलझी first appeared on saharasamachar.com.
 | 
MP Assembly by Election : बीजेपी उम्मीदवारों के नाम तय, कांग्रेस इकाइयों के गठन में उलझी

[ad_1]

MP Assembly by Election : बीजेपी उम्मीदवारों के नाम तय, कांग्रेस इकाइयों के गठन में उलझी

MP Assembly by Elections : तैयारी में कांग्रेस पर भारी पड़ती दिख रही है बीजेपी. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

सिंधिया (scindia) के दल बदलने के बाद कांग्रेस (congress) पार्टी ने कई जिलों में इकाइयां भंग कर नए जिलाध्यक्षों का ऐलान कर दिया है. लेकिन पार्टी अभी तक चुनाव वाले जिलों में इकाइयों का गठन नहीं कर पाई है

 भोपाल. मध्य प्रदेश (madhya pradesh) की 24 विधानसभा सीट (assembly seat) पर उपचुनाव (by elections) की तारीख़ का ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन कांग्रेस-बीजेपी (congress-bjp) में उठापटक जारी है. ये 24 सीटें ही तय करेंगी कि बीजेपी सत्ता में बनी रहेगी या कांग्रेस वापसी करेगी.

प्रदेश की सत्ता से कांग्रेस को बाहर करने वाली बीजेपी इस चुनाव में जीत के लिए वह सभी तैयारियां पूरी करने में जुटी है जो उपचुनाव में उसकी जीत को आसान बना सकती हैं. बीजेपी ने उपचुनाव को लेकर विधानसभा क्षेत्रवार विस्तारक नियुक्त करने से लेकर कई स्तर की समितियों का गठन कर दिया है. इनकी बैठकें भी जारी हैं. । सिर्फ समितियों का गठन ही नहीं बल्कि सीएम शिवराज ने सांची विधानसभा सीट से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कर उपचुनाव प्रचार का आगाज भी कर दिया है.

इकाइयों के गठन में उलझी कांग्रेस
इसके पलट कांग्रेस अभी जिला स्तर पर इकाइयों के गठन की चुनौती से जूझ रही है. सिंधिया के दल बदलने के बाद कांग्रेस पार्टी ने कई जिलों में इकाइयां भंग कर नए जिलाध्यक्षों का ऐलान कर दिया है. लेकिन पार्टी अभी तक चुनाव वाले जिलों में इकाइयों का गठन नहीं कर पाई है. यहां तक कि पार्टी ने कल एक दिन पहले ही इंदौर इकाई को भंग कर दिया. ऐसे में कांग्रेस के सामने चुनौती इस बात को लेकर है कि जिलों में संगठन खड़ा किए बिना वो चुनाव में बीजेपी की चुनौती से कैसे निपटेगी. हालांकि कांग्रेस इस बात का दावा कर रही है कि वो इन दलबदलुओं को ही चुनाव में मुद्दा बनाएगी. पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा है कि बीते 3 महीनों में अपने विधानसभा क्षेत्र में कोई विकास का काम नहीं कर पाए और यही एक बड़ा चुनावी मुद्दा होगा.उपचुनाव में दलबदल ही पार्टी का सबसे बड़ा मुद्दा होगा. बीजेपी की तैयारी

-बीजेपी ने अब तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हर एक विधानसभा स्तर पर पार्टी नेताओं से संपर्क किया.
-पार्टी ने मोदी सरकार के 1 साल के कार्यकाल पूरा होने पर जनसंपर्क तेज किया.
-वर्चुअल रैली के जरिए लोगों से संपर्क
-बीजेपी में चुनाव संचालन समिति, चुनाव प्रबंध समिति का भी गठन हो चुका है. जिसमें पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्रियों को विधानसभा वार जिम्मेदारी सौंपी गई है.
-बीजेपी दफ्तर में चुनवा चुनाव प्रबंधन कार्यालय की शुरुआत.
-सीएम शिवराज सांवेर विधानसभा और सांची विधानसभा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनको संबोधित कर चुके हैं.

कांग्रेस कहां है
कांग्रेस अब तक कमरा बंद बैठकें ही कर पायी है.कॉन्ग्रेस ने विधानसभा वार पूर्व मंत्री और विधायकों को जिम्मेदारी जरूर दी है,लेकिन कांग्रेस न तो चुनाव को लेकर अब तक किसी समिति का गठन कर पाई है न ही जिला इकाइयां भंग होने पर नई इकाइयों का गठन कर सकी है.
बीजेपी VS कांग्रेस
-बीजेपी में 22 सीटों के लिए उम्मीदवार लगभग तय हैं.
-कांग्रेस उम्मीदवार सर्वे के इंतजार में हैं.
-बीजेपी ने कांग्रेस के 15 महीने के कार्यकाल की विफलताओं को मुद्दा बनाना तेज कर दिया है.
-वहीं कांग्रेस अभी मुद्दों को लेकर उहापोह की स्थिति में है.

[ad_2]

Source link

The post MP Assembly by Election : बीजेपी उम्मीदवारों के नाम तय, कांग्रेस इकाइयों के गठन में उलझी first appeared on saharasamachar.com.