हत्या के आरोपी ने भैरवगढ़ जेल में की आत्महत्या,3 प्रहरियों के साथ 1 मुख्य प्रहरी सस्पेंड

उज्जैन मध्यप्रदेश कुख्यात बदमाश दुर्लभ कश्यप की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में बंद था। सुबह जेल के कैदियों को नित्यकर्म के लिये बैरकों से निकाला उसी दौरान उक्त विचाराधीन कैदी प्रहरियों व साथियों से नजर चुराकर जेल टॉवर की छत पर पहुंचा और वहां से कूदकर आत्महत्या कर ली। भैरवगढ़ The post हत्या के आरोपी ने भैरवगढ़ जेल में की आत्महत्या,3 प्रहरियों के साथ 1 मुख्य प्रहरी सस्पेंड first appeared on saharasamachar.com.
 | 
हत्या के आरोपी ने भैरवगढ़ जेल में की आत्महत्या,3 प्रहरियों के साथ 1 मुख्य प्रहरी सस्पेंड

उज्जैन मध्यप्रदेश

कुख्यात बदमाश दुर्लभ कश्यप की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में बंद था। सुबह जेल के कैदियों को नित्यकर्म के लिये बैरकों से निकाला उसी दौरान उक्त विचाराधीन कैदी प्रहरियों व साथियों से नजर चुराकर जेल टॉवर की छत पर पहुंचा और वहां से कूदकर आत्महत्या कर ली। भैरवगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये जिला चिकित्सालय भिजवाया।

जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि सिराजुद्दीन पिता ताजुद्दीन निवासी हेलावाड़ी को सितम्बर माह में दुर्लभ कश्यप हत्याकांड में पुलिस ने गिरफ्तार कर भैरवगढ़ जेल भिजवाया था। सिराजुद्दीन विचाराधीन कैदी था। सुबह कैदियों को नित्यकर्म के लिये बैरक से निकाला उसी दौरान सिराजुद्दीन प्रहरियों व अन्य कैदियों से छुपकर जेल के टॉवर की छत पर जा पहुंचा। घटना सुबह 7.30 से 8 बजे के बीच की है। जब सिराजुद्दीन जमीन पर गिरा तो यहां करीब 20-25 कैदी मौजूद थे उन्होंने शोर मचाया तो जेल अधिकारियों को जानकारी लगी। जेल के डॉक्टर ने उसका परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया।

जेल अधीक्षक ने बताया कि टॉवर पर जाने के मार्ग पर गेट लगा है जिसमें हमेशा ताला लगा रहता है। यहां पर मुख्य प्रहरी गोवर्धन सिंह व अन्य प्रहरी अर्जुन रघुवंशी, नारायण बागरी, व नारायण तोमर की ड्यूटी रहती है। इन लोगों को कार्य में लापरवाही के चलते सस्पेंड कर दिया गया है। साभार खबर

The post हत्या के आरोपी ने भैरवगढ़ जेल में की आत्महत्या,3 प्रहरियों के साथ 1 मुख्य प्रहरी सस्पेंड first appeared on saharasamachar.com.