अभिनेत्री पूजा बेदी के बयान पर,अखाड़ा परिषद ने कड़ा ऐतराज जताया जानिए…

प्रयागराज उत्तरप्रदेश फिल्मी कलाकार अपने अंग का जिस तरह से प्रदर्शन चाहे करें किसी को आपत्ति नही अखाड़ा परिषद गोवा बीच पर न्यूड दौड़ने और उसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले अभिनेता और मॉडल मिलिंद सोमन पर केस दर्ज होने के मामले में अभिनेत्री पूजा बेदी उनके बचाव पर उतर आईं हैं। पूजा The post अभिनेत्री पूजा बेदी के बयान पर,अखाड़ा परिषद ने कड़ा ऐतराज जताया जानिए… first appeared on saharasamachar.com.
 | 
अभिनेत्री पूजा बेदी के बयान पर,अखाड़ा परिषद ने कड़ा ऐतराज जताया जानिए…

प्रयागराज उत्तरप्रदेश

फिल्मी कलाकार अपने अंग का जिस तरह से प्रदर्शन चाहे करें किसी को आपत्ति नही अखाड़ा परिषद

गोवा बीच पर न्यूड दौड़ने और उसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले अभिनेता और मॉडल मिलिंद सोमन पर केस दर्ज होने के मामले में अभिनेत्री पूजा बेदी उनके बचाव पर उतर आईं हैं। पूजा बेदी ने मिलिंद का बचाव करते हुए ट्वीट कर हिंदू धर्म में अघोर पंथ का पालन करने वाले नागा साधुओं पर भी टिप्पणी करने से गुरेज नहीं किया और एक प्राचीन धार्मिक परंपरा की तुलना मिलिंद सोमन के ‘न्यूड रेस’ से कर दी। पूजा बेदी के इस ट्वीट पर साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने कड़ा ऐतराज जताया है।

बाइट— महंत नरेंद्र गिरि, अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने किसी फिल्मी कलाकार के नग्नता और अश्लीलता की तुलना अनादि काल से चली आ रही नागा सन्यासियों की परंपरा से किये जाने को गलत करार दिया है। महेंद्र गिरी ने अभिनेत्री पूजा बेदी को नसीहत देते हुए कहा है कि पहले उन्हें नागा सन्यासियों के बारे में जानकारी लेनी चाहिए कि आखिर नागा सम्प्रदाय क्या है,कौन होते हैं, कैसे बनते हैं और क्यों बनते हैं। नागा सन्यासी सन्यास परंपरा के वैष्णव परंपरा और दिगंबर जैन परंपरा दोनों में होते हैं। नागा सन्यासी त्याग की मूर्ति होते हैं। नागा अपना काम,क्रोध, मोह और लोभ छोड़कर सन्यास परंपरा में आते हैं।

दिगंबर का मतलब यह होता है कि समाज की सभी बुराइयों से दूर होकर देश, समाज और धर्म की रक्षा के लिए काम करेंगे। नागा सन्यासियों की परंपरा अनादिकाल से चली आ रही है और इसे आदि गुरु शंकराचार्य ने स्थापित किया है। महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि फिल्मी कलाकार अपने अंग का जिस तरह से प्रदर्शन चाहे करें, किसी को कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन सनातन परंपरा में नागाओं को प्रणाम करने से मन को शांति मिलती है और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। महंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि अपने फायदे के लिए जो लोग नग्न प्रदर्शन करते हैं उससे समाज में गलत संदेश जाता है।

उन्होंने पूजा बेदी के ट्वीट को लेकर कहा है कि शायद पूजा बेदी को सन्यासियों की नागा परंपरा के बारे में कोई जानकारी नहीं है इसलिए अखाड़ा परिषद की ओर से उन्हें 2021 में हरिद्वार में होने जा रहे महाकुंभ में आमंत्रित करता हूं, कि वे महाकुंभ में आकर नागा संन्यासियों की परम्परा के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

The post अभिनेत्री पूजा बेदी के बयान पर,अखाड़ा परिषद ने कड़ा ऐतराज जताया जानिए… first appeared on saharasamachar.com.