Rajya Sabha Election: MP की 3 सीटों के लिए मतदान, 206 विधायक करेंगे 4 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

[ad_1] Rajya Sabha Elections : MP की 3 सीटों के लिए आज मतदान दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) कांग्रेस के खाते से राज्यसभा (Rajya Sabha) के उम्मीदवार हैं. राज्यसभा के सियासी गणित के तहत कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार फूल सिंह बरैया की हार तय है. भोपाल. आठ राज्यों की 19 राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha Seat) के The post Rajya Sabha Election: MP की 3 सीटों के लिए मतदान, 206 विधायक करेंगे 4 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला first appeared on saharasamachar.com.
 | 
Rajya Sabha Election: MP की 3 सीटों के लिए मतदान, 206 विधायक करेंगे 4 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

[ad_1]

Rajya Sabha Election: MP की 3 सीटों के लिए मतदान, 206 विधायक करेंगे 4 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

Rajya Sabha Elections : MP की 3 सीटों के लिए आज मतदान

दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) कांग्रेस के खाते से राज्यसभा (Rajya Sabha) के उम्‍मीदवार हैं. राज्यसभा के सियासी गणित के तहत कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार फूल सिंह बरैया की हार तय है.

भोपाल. आठ राज्यों की 19 राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha Seat) के लिए शुक्रवार को वोटिंग हो रही है. इनमें से 3 सीटें मध्य प्रदेश की हैं. इनके लिए 4 उम्मीदवार मैदान में है. 3 सीटों में से 2 पर बीजेपी की जीत पक्की मानी जा रही है. केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में आज विधानसभा में विधायक अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. 3 सीटों के लिए 206 विधायक वोटिंग करेंगे. राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है. क्रॉस वोटिंग रोकने के लिए भी पार्टी ने विधायकों को निर्देश जारी किए हैं. एक दिन पहले विधायकों को मॉक पोल के जरिए ट्रेनिंग दी गई है, ताकि किसी विधायक का वोट गलत ना पड़े.

राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से दो उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी हैं, जबकि कांग्रेस की तरफ से भी 2 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया प्रत्याशी हैं. प्रदेश में इससे पहले दिग्विजय सिंह, प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया का कार्यकाल 9 अप्रैल को खत्म हुआ था. उसके बाद ही तीनों सीटें खाली हुई थीं.

बीजेपी के पास 113 विधायकचुनाव में बीजेपी के पास 113 विधायक हैं. गुरुवार को विधायक दल की बैठक में सीएम शिवराज ने 113 विधायकों का समर्थन होने का दावा किया है. निर्दलीय विधायक केदार डावर भी बीजेपी के संपर्क में हैं. कांग्रेस के पास 92 विधायक हैं. कांग्रेस के खाते में एक सीट जाना तय है. दिग्विजय सिंह कांग्रेस के खाते से राज्यसभा जाएंगे. राज्यसभा के सियासी गणित के तहत कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार फूल सिंह बरैया की हार तय है.

 प्रदेश में राज्यसभा का गणित

विधानसभा की कुल सीटें 230 है
24 सीट खाली

-206 विधायक अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे
-एक सीट के लिए 52 वोट की जरूरत है
-बीजेपी के पास वोट संख्या– बीजेपी के विधायक 107
-छह अन्य, तीन निर्दलीय, दो बसपा, एक सपा का समर्थन हासिल
-113 विधायक बीजेपी के समर्थन में
-बीजेपी की 2 सीट पर जीत तय
-कांग्रेस के पास 92 विधायक
-एक विधायक कुणाल चौधरी कोरोनावायरस संक्रमित है
-वह भी वोट का इस्तेमाल करेंगे
-विधानसभा में चुनाव के दौरान कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा

शाम को परिणाम
दिन भर चलने वाली चुनाव की प्रक्रिया को शाम तक पूरा कर लिया जाएगा और नतीजे भी शाम को घोषित हो जाएंगे. राज्यसभा चुनाव के विधानसभा में नए मतदान स्थल को तैयार किया गया है. कोविड-19 के संक्रमण के चलते चुनाव के दौरान संक्रमण से बचने के लिए सभी तरह के उपाय किए गए हैं. विधानसभा में कोविड-19 से बचने के लिए थर्मल स्क्रीनिंग, मतदान स्थल पर डिसइन्फेक्शन प्रोटोकॉल, सैनिटाइजेशन, स्वास्थ्य परीक्षण दल और संक्रमण से बचाव के सभी उपकरण रखे गए हैं.

ये भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव : दिग्विजय की जीत के लिए MP में कांग्रेस ने बदली अपनी रणनीति, 52 की जगह रखे 54 विधायक

राज्यसभा की रेस से आउट हुए फूल सिंह बरैया क्या कांग्रेस के लिए साबित होंगे ट्रंप कार्ड?

मीना पर्यवेक्षक नियुक्त
राज्यसभा चुनाव पर निगरानी के लिए चुनाव आयोग ने विशेष पर्यवेक्षक टी आर मीना को नियुक्त किया है. मीना ने विधानसभा में चुनाव को लेकर अफसरों के साथ तैयारियों का जायजा लिया.विधानसभा में चुनाव के दौरान संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को ही प्रवेश मिल सकेगा.विधायकों के वाहन चालक, गनमैन और दूसरे अमले को विधानसभा के पार्किंग परिसर में ही रोका जाएगा. चुनाव से पहले विधानसभा भवन का सैनिटाइज किया गया है.

कांग्रेस विधायक कोरोना संक्रमित
राज्यसभा चुनाव के दौरान ऐसे विधायकों को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा डाक मतपत्र की सुविधा दी गई है जो कोरोना से संक्रमित हैं. डाक मतपत्र के लिए संक्रमित विधायक को आवेदन देना होगा. जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमित कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने डाक मतपत्र के लिए कोई आवेदन नहीं किया है और अब संभावना इस बात को लेकर है कि राज्यसभा चुनाव के दौरान पीपीई किट में सबसे आखरी में कुणाल चौधरी विधानसभा पहुंचकर अपने वोट का इस्तेमाल कर सकेंगे.

[ad_2]

Source link

The post Rajya Sabha Election: MP की 3 सीटों के लिए मतदान, 206 विधायक करेंगे 4 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला first appeared on saharasamachar.com.