TI पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तर करने का फरमान,डीजल,बैटरी चोरी कर बेचने का आरोप

रीवा मध्यप्रदेश रीवा,अपने ही एसपी के बिरुद्ध साजिश करके सडयंत्र रचकर नाजायज दबाब बनाने का प्रयास करने वाले निरीक्षक एसके शुक्ला पर मुकदमा दर्ज कर तुरन्त गिरफ्तार करने का जारी हुए कोर्ट से फरमान पनवार थाना प्रभारी जब बने थे तब अपने कार्यकाल के दौरान जमकर अवैध वसूली में लिप्त थे लेकिन कोर्ट ने जिस The post TI पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तर करने का फरमान,डीजल,बैटरी चोरी कर बेचने का आरोप first appeared on saharasamachar.com.
 | 
TI पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तर करने का फरमान,डीजल,बैटरी चोरी कर बेचने का आरोप

रीवा मध्यप्रदेश

रीवा,अपने ही एसपी के बिरुद्ध साजिश करके सडयंत्र रचकर नाजायज दबाब बनाने का प्रयास करने वाले निरीक्षक एसके शुक्ला पर मुकदमा दर्ज कर तुरन्त गिरफ्तार करने का जारी हुए कोर्ट से फरमान

पनवार थाना प्रभारी जब बने थे तब अपने कार्यकाल के दौरान जमकर अवैध वसूली में लिप्त थे लेकिन कोर्ट ने जिस मामले पर मुकदमा दर्ज करने का फरमान जारी किया है वह दरअशल अवैध वसूली किये जाने का नही है बल्कि थाना परिसर में खड़े ट्रैक्टर ट्राली से डीजल और बैटरी चोरी कर बिक्री किये जाने पर हुआ है। बिगत फरवरी मार्च में जब श्री शुक्ल पनवार थाना प्रभारी थे तब एक मामले में ट्रैक्टर ट्राली थाने में खड़े थे और प्रभारी ने डीजल सहित बैटरी ही चोरी करवा दिए थे और चोर बाजार में बिकवा कर अपनी तिजोरी भरने में मशगूल हो गये थे।

पीड़ित वाहन मालिक ने इसकी शिकायत भी दर्ज करवाया लेकिन जब कोई कार्यबाही और सुनवाई नही हुई तो वह कोर्ट में जा पंहुचा और वकील के माध्यम से कोर्ट में याचिका दायर कर इंसाफ की गुहार लगाया और कोर्ट ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले में जल्द ही सुनवाई करते हुए निष्पक्ष जांच करके अपना फैसला सुना दिया और जैसे ही फैसला आया था पुलिस बिभाग में हड़कम्प मच गया और आरोपी बनाए गए

टीआई एसके शुक्ला के पैरों तले से जमीन दूर जा खिसकी और आनन फानन में शुक्ला अपने गुरु विधायक के डेहरी में जा पहुचे की गुरु जी बचने का कोई मार्ग बताये लेकिन कोर्ट के फैसले को कोई नेता य अशिकारी कैसे चुनौती दे सकते है।

टीआई पर अभी तक तो मुकदमा दर्ज हो जाना चाहिए था लेकिन शायद वर्दी की लाज रखी जा रही है लेकिन जल्द ही किसी भी समय वर्दी उतरवाकर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियो की तरह गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश किया जा सकता है।

The post TI पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तर करने का फरमान,डीजल,बैटरी चोरी कर बेचने का आरोप first appeared on saharasamachar.com.