SOCIAL MEDIA : WhatsApp यूजर्स के लिए खास खबर, अब तय कर सकते हैं DP किसे दिखे और किसे नहीं

WhatsApp यूजर्स के लिए खास खबर, अब तय कर सकते हैं DP किसे दिखे और किसे नहीं
 
 | 
photo

File photo

WhatsApp यूजर्स के लिए खास खबर, अब तय कर सकते हैं DP किसे दिखे और किसे नहीं

नई दिल्ली: WhatsApp, यूजर्स को चुनिंदा लोगों से अपनी प्रोफाइल फोटो, लास्ट सीन और अबाउट सेक्शन को हाइड करने देने के लिए एक फीचर पर काम कर रहा था. अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप ने आखिरकार इस फीचर को वॉट्सऐप एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया है.

इस नए फीचर को पाने के लिए यूजर्स को एंड्रॉयड के लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.21.23.14 पर अपग्रेड करना होगा. बीटा वर्जन में इस नए फीचर के लिए यूजर्स को प्राइवेसी सेटिंग्स में जाना होगा और यहां आकर 'My Contacts Except' ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.

ये ऑप्शन यूजर्स को वॉट्सऐप प्रोफाइल पिक्चर, लास्ट सीन और अबाउट इंफो के लिए मिलेगा. फिलहाल वॉट्सऐप यूजर्स को लास्ट सीन और अबाउट इंफॉर्मेशन को सभी के लिए हाइड करने या केवल कॉन्टैक्ट्स को शो करने का ऑप्शन देता है.

जैसे ही नया ऑप्शन यूजर्स सेलेक्ट करेंगे. सेलेक्ट किए गए कॉन्टैक्ट्स आपकी प्रोफाइल पिक्चर, लास्ट सीन और अबाउट इंफो को नहीं देख पाएंगे. हालांकि, इस बात को भी ध्यान रखें कि किसी कॉन्टैक्ट के लिए लास्ट सीन बंद करने पर आप भी सामने वाले यूजर के लास्ट सीन को नहीं देख पाएंगे.

फिलहाल इस फीचर को स्पेसिफिक बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है. ऐसे में अगर आपके ये फीचर नजर नहीं आ रहा है तो आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

आपको बता दें वॉट्सऐप एक नए कम्युनिटी फीचर की भी टेस्टिंग कर रहा है. इससे एडमिन्स ग्रुप के भीतर सब-ग्रुप क्रिएट कर सकेंगे. साथ ही कंपनी ने वेब वर्जन पर इमेज एडिटिंग और स्टिकर सजेशन जैसे फीचर्स भी ऐड किए हैं.