Soyabean Mandi Rate: सोयाबीन के बढ़ते रेट से किसानो में ख़ुशी का माहौल, इतनी महंगी हुई सोयाबीन की कीमते

महंगी हुई सोयाबीन की कीमते
 | 
google photos
Soyabean Mandi Rate: सोयाबीन के बढ़ते रेट से किसानो में ख़ुशी का माहौल, इतनी महंगी हुई सोयाबीन की कीमते

Soyabean Mandi Rate: सोयाबीन के बढ़ते रेट से किसानो में ख़ुशी का माहौल, इतनी महंगी हुई सोयाबीन की कीमते, इस वेब पोर्टल के माध्यम से हम आपके लिए प्रतिदिन सभी कृषि उत्पादों के बाजार मूल्य लाते हैं। इस वेबसाइट पर हम आपको किसानों के बाजार मूल्यों के बारे में जागरूक करने के लिए विभिन्न बाजार समितियों से कपास, अरहर, प्याज और सोयाबीन जैसी फसलों के बाजार मूल्य प्रदान करते हैं।

ये भी पढ़िए – Best Wheat Variety: ये है सर्वाधिक पैदावार वाली विकसित गेहूं की किस्म, इसकी बढ़ती डिमांड से बनी लोगो की लोकप्रिय

मध्यप्रदेश में कुछ इस तरह से रेट है सोयाबीन के (In Madhya Pradesh, the rate of soybean is like this)

soya bean 500x500 1

मध्यप्रदेश की सभी कृषि उपज मंडियों में दिवाली पर्व के बाद सोयाबीन के भाव में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। मध्यप्रदेश में एक सप्ताह पहले जहां सोयाबीन के अधिकतम भाव 5100 रूपए प्रति क्विंटल तक ही मिल रहे थें वहीं अब सोयाबीन के भाव 4200 रूपए प्रति क्विंटल से लेकर 5700 रूपए प्रति क्विंटल देखने को मिल रहें हैं। सोयाबीन में करीब ₹500 प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिली है। इस पोस्ट के माध्यम से हम आज आपको मध्यप्रदेश की सभी मंडियों में सोयाबीन के भाव की जानकारी प्रदान करेंगे।

देखे इन मंडियों में सोयाबीन के क्या रेट है (See what is the rate of soybean in these mandis)

2019061485

मंदसौर मंडी भाव – 4200 — 5700
इंदौर मंडी भाव – 3900 — 5645
रतलाम मंडी भाव – 4000 — 5400
नीमच मंडी भाव – 4200 — 5610
जावरा मंडी भाव – 3600 — 5120
धामनोद मंडी भाव – 3900 — 5280
बेतूल मंडी भाव – 4300 — 5200
भोपाल मंडी भाव – 4230 — 5390
कोटा मंडी भाव – 4900 — 5699