दिग्ग्ज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पहुंचे मध्यप्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क, फैमिली के साथ जंगल सफारी का लिया मजा
Photo by google
दिग्ग्ज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पहुंचे मध्यप्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क, फैमिली के साथ जंगल सफारी का लिया मजा
पूर्व भारतीय दिग्ग्ज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज मध्यप्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क पहुंचे। सचिन तेंदुलकर मंगलवार को ही कान्हा टाइगर रिजर्व पहुँच गए थे। मंगलवार दोपहर को वे प्लेन से रायपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से बालाघाट होते हुए मंडला के कान्हा टाइगर रिजर्व पहुंचे। जानकारी के मुताबिक सचिन तेंदुलकर दो दिन तक नेशनल पार्क में ठहरेंगे, उनके साथ उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर भी घूमने आईं है। इस बात की जानकारी लगते ही टाइगर रिजर्व के बाहर उनके चाहने वालो की भीड़ लग गई।
जंगल सफारी करते दिखे सचिन
सचिन तेंदुलकर आज सुबह जंगल सफारी करते दिखे, उनकी कुछ तस्वीरे भी सामने आयी है। जानकारी के मुताबिक सचिन तेंदुलकर टाइगर रिजर्व के मुक्की रेंज में ठहरे है। वही इस बात की जानकारी लगते ही टाइगर रिजर्व के बाहर उन्हें देखने के लिए उनके चाहने वालो की भीड़ लग गई। बताया जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर के आने की जानकारी नेशनल पार्क प्रबंधन को भी नहीं थी, सचिन के पहुंचने के बाद उनकी सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।
2024 के चुनाव के लिए नेशनल आइकॉन हैं सचिन
चुनावी प्रक्रिया में मतदाताओं की अधिक भागीदारी को बढ़ाने के लिए क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर को चुनाव आयोग के “नेशनल आइकन” के रूप में नामित किया गया है। वे गुरुवार शाम 5.30 बजे मुक्की रेंज में पहुंचने वाले लोगों को मतदान के लिए शपथ भी दिलवाएंगे।
आदिवासी मतदाताओं से करेंगे अपील
मिली जानकारी के मुताबकि चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर सचिन तेंदुलकर विधानसभा चुनावों को लेकर आसपास के आदिवासी इलाकों में जनजागरण अभियान भी चला सकते हैं। जिससे प्रेरित होकर ज्यादा से ज्यादा लोग चुनाव मतदान में शामिल हो सके।साभार - betul samachar