13 मुकाबलों में 9 जीत और 4 हार के साथ उसके 18 अंक हो गए हैं। GT का नेट रनरेट +0.83 है

13 मुकाबलों में 9 जीत और 4 हार के साथ उसके 18 अंक हो गए हैं। GT का नेट रनरेट +0.83 है
 | 
1

Photo by google

शुभमन गिल के ताबड़तोड़ शतक की बदौलत सनराइजर्स को 34 रन से हराकर गुजरात टाइटंस IPL 2023 के प्लेऑफ में पहुंच गई है

आपको बतादे की शुभमन गिल के ताबड़तोड़ शतक की बदौलत सनराइजर्स को 34 रन से हराकर गुजरात टाइटंस IPL 2023 के प्लेऑफ में पहुंच गई है। वही 13 मुकाबलों में 9 जीत और 4 हार के साथ उसके 18 अंक हो गए हैं। साथ ही GT का नेट रनरेट +0.83 है। वही मुकाबले में 4 विकेट चटकाते हुए मोहम्मद शमी ने पर्पल कैप अपने नाम कर लिया। जहा पहले खेलते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। वही जवाब में हैदराबाद 9 विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी।

जहा गुजरात टाइटंस को अगर टॉप टू फिनिश करना था, तो अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में सनराइजर्स को हराना जरूरी था। पर टॉस SRH ने जीत लिया और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। जहा भुवनेश्वर के पहले ओवर की तीसरी गेंद बैक ऑफ लेंथ बॉल आउटसाइड ऑफ थी। वही ऋद्धिमान साहा ने शरीर से दूर खेला और सेकंड स्लिप को एज थमा बैठे।

वही जिसके बाद गुजरात की टीम को बगैर खाता खोले पहला झटका लग गया। वही जहा पर ज्यादा टेंशन बात थी नहीं, क्योंकि प्रिंस ऑफ इंडियन क्रिकेट को यह मैदान पसंद है। जहा शुभ्मन गिल और साईं सुदर्शन ने साहा के जाने का असर पावरप्ले पर बिल्कुल नहीं पड़ने दिया।साथ ही दोनों ने मिलकर पहले 6 ओवर में ही 65 रन कूट दिया।

जिसके बाद साईं सुदर्शन ने 36 गेंद पर 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 47 रन बनाए। जिसके बाद मार्को यानसेन के 15वें ओवर की पहली गेंद पर सुदर्शन बैकवर्ड पॉइंट फील्डर को कैच थमा बैठे। उसके बाद साईं सुदर्शन ने शुभमन गिल के साथ 82 गेंद पर 147 रन जोड़े। जहा इस पार्टनरशिप ने मुकाबले को SRH की पकड़ से दूर कर दिया। साथ ही यहां से गुजरात को तेज फिनिश की आवश्यकता थी, पर वह नहीं मिला।

जहा भुवनेश्वर के 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक ने जोरदार कट शॉट खेला, लेकिन वह सीधा बैकवर्ड पॉइंट फील्डर को कैच दे बैठे। इस शॉट मे टाइमिंग सही थी लेकिन प्लेसमेंट गलत। यह हार्दिक 6 गेंद पर सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने।जिसके टी. नटराजन के 17वें ओवर की चौथी गेंद पर मिलर भी छक्का उड़ाने के चक्कर में लॉन्गऑन फील्डर को कैच भी थमा बैठे।

जहा फजलुल्लाह फारूकी के 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल तेवतिया भी 3 गेंद पर 3 रन बनाकर लॉन्गऑफ फील्डर को कैच दे लौट गए। स्कोर 175 पर 5 आउट हो गया।

साथ ही 19 ओवरों की समाप्ति के बाद गुजरात ने 187 रन बनाए थे। जहा अंतिम ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने 1 रन दिए और 3 विकेट चटका दिए। जहा एक बल्लेबाज रन आउट भी हो गया। भुवी की पहली ओवरपिच गेंद पर शुभमन गिल एक्स्ट्राकवर फील्डर को कैच दे बैठे। वही दूसरी गेंद पर राशिद खान ने आउटसाइड ऑफ शफल करके बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन बल्ले का किनारा आसान कैच में तब्दील हो गया।

जहा तीसरी गेंद पर नूर अहमद रन आउट हुए और पांचवीं गेंद पर शमी लॉन्गऑन फील्डर को कैच दे बैठे। यही जो स्कोर हर हाल में 210 पार जाता दिख रहा था, निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 188 पर रुक गया। जिसके बाद सनराइजर्स की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में सिर्फ 30 रन देकर 5 विकेट चटकाए। साथ ही SRH के लिए मुकाबला जीतने की थोड़ी सी उम्मीद जग गई। जहा पर जिस टीम ने पूरे सीजन निराश किया, वह भला अंत में अच्छा कैसे कर जाती।

जिसके बाद मोहम्मद शमी के पहले ओवर की पांचवीं गेंद आउटसाइड ऑफ थी। लेंथ पुल करने के लायक नहीं थी लेकिन फिर भी अनमोलप्रीत सिंह ने एक्रॉस द लाइन पुल करने का प्रयास किया। जहा टॉप एज को थर्डमैन से दौड़ते हुए राशिद खान ने आसान कैच में तब्दील कर लिया। वही अनमोल के खाते में आए 5 और सनराइजर्स को 6 के स्कोर पर पहला झटका लग गया।जहा देखते-देखते मामला 4.2 ओवर में 29 पर 4 आउट हो गया।

जहा यश दयाल के दूसरे ओवर की चौथी गेंद आउटसाइड ऑफ आउटस्विंगर थी। वही बगैर फीट मूवमेंट शॉट खेलने के प्रयास में बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 4 गेंद में 5 रन बनाकर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को आसान सा कैच दे बैठे।वही मोहम्मद शमी को तीसरे ओवर की पहली शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद पर सीम के साथ एक्स्ट्रा बाउंस मिला। जहा 1 के निजी स्कोर पर खेल रहे राहुल त्रिपाठी ने इसे थर्ड मैन की ओर गाइड करने का प्रयास किया और फर्स्ट स्लिप पर राहुल तेवतिया ने अपने चेहरे के सामने कैच पकड़ लिया।

जहा मोहम्मद शमी के पांचवें ओवर की दूसरी लेंथ बॉल को ऑनसाइड में धकेलने का प्रयास कर रहे कप्तान एडन मारक्रम ने बल्ले का मुंह जल्दी बंद कर दिया। वही बदले में 10 गेंद में 10 रन बनाकर शनाका के हाथ कवर-पॉइंट पर एज के रूप में कैच पकड़ा दिया। जहा मोहित शर्मा के 7वें ओवर की पहली गेंद को सानवीर सिंह मिडऑफ के ऊपर से मारना चाह रहे थे। वही इस दौरान वह डाउन द ग्राउंड आ गए लेकिन शॉर्ट बॉल ने उनके बल्ले का किनारा ले लिया। वही थर्ड मैन पर खड़े साईं सुदर्शन ने आसान कैच पकड़ लिया।

जिसके बाद पावरप्ले में 45 रन बनाने वाली सनराइजर्स को पावरप्ले समाप्त होते ही एक और झटका लग गया। साथ ही स्कोर 45 पर 5 आउट हो गया। जहा अब्दुल समद और मार्को यानसेन भी कुछ खास नहीं कर सके। समद मोहित शर्मा के 7वें ओवर की चौथी धीमी गेंद को सीधा मिडविकेट के हाथ में खेल बैठे। जहा एक ही ओवर में मोहित को 2 सफलता मिल गई।

वही यानसेन को भी नवें ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का मारने के प्रयास में मिडऑफ पर तैनात हार्दिक पंड्या के हाथों मोहित शर्मा ने ही कैच कराया। वही यहां से हेनरिक क्लासेन और भुवनेश्वर के बीच 47 गेंद पर 68 रनों की साझेदारी हुई। जहा मोहम्मद शमी ने 17वें ओवर की पांचवीं फुल लेंथ गेंद पर क्लासेन को लॉन्गऑफ के हाथों कैच कराया।वही क्लासेन ने 44 गेंद पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए।

वही उनके आउट होने के बाद सनराइजर्स को जीत के लिए 19 गेंद पर 62 रन की आवश्यकता थी।जहा SRH निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 154 रन ही बना पाई और 34 रन से मैच हार गई। जहा भुवनेश्वर को 26 गेंद पर 27 रन बनाने के बाद मोहित शर्मा ने 19 ओवर की चौथी गेंद पर डीप कवर्स पर तैनात राशिद खान के हाथों कैच कराया।

वही हालांकि तब तक मैच सनराइजर्स के हाथों से पूरी तरह निकल चुका था। जहा गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वही मोहित शर्मा ने भी 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। जहा इसी के साथ गुजरात लगातार दूसरे सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई।newse7live