15 साल से अधिकारी जिस ढर्रे पर काम करते आ रहे हैं उनका रवैया अभी तक नहीं बदला, विधायक

जलाशय में हो रहे गेट निर्माण में ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। छत्तीसगढ़ बलरामपुर, जिले के रामचन्द्रपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चाकी के जलाशय में हो रहे गेट के निर्माण में ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। निर्माण कार्य को देखने के लिए कोई भी विभाग का अधिकारी नहीं पहुच रहा है, जहाँ The post 15 साल से अधिकारी जिस ढर्रे पर काम करते आ रहे हैं उनका रवैया अभी तक नहीं बदला, विधायक first appeared on saharasamachar.com.
 | 
15 साल से अधिकारी जिस ढर्रे पर काम करते आ रहे हैं उनका रवैया अभी तक नहीं बदला, विधायक

जलाशय में हो रहे गेट निर्माण में ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

छत्तीसगढ़ बलरामपुर,

जिले के रामचन्द्रपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चाकी के जलाशय में हो रहे गेट के निर्माण में ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।

निर्माण कार्य को देखने के लिए कोई भी विभाग का अधिकारी नहीं पहुच रहा है, जहाँ ठेकेदार मनमानी से काम कर रहा है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की लाखों रुपए की लागत से बन रहा नहर का ये गेट पहली ही बारिश में भ्रष्टाचार की भेंट चढ जाएगा क्योंकी इसमें गुणवत्ता का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा गया है।

उन्होने कहा की नहर के गेट के बहने से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को होने वाला है और अभी से वो डरे हुए हैं।ग्रामीणों ने कहा की निर्माण कार्य में छड को धान की रोपाई की तरह अलग से डाला जा रहा है जिससे समझा जा सकता है की उस में कितनी मजबूती होगी और वो कितने दिन चलेगा।

ग्रामीणों ने कहा की उन्होने इसकी कई बार शिकायत की लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है जिससे वो परेशान हैं।वहीं मामले में जल संसाधन विभाग के अधिकारी कैमरे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है और आॅफ कैमरा कह रहे हैं की इसमें टाईम कीपर की गलती है।

मामले में क्षेत्रिय विधायक भी ऐसे निर्माण कार्य पर सवाल खडे कर रहे हैं उन्होने खुद कहा की घटिया निर्माण के चलते पूर्व में इस इलाके में ढेरों पुल पुलिया बह गए हैं,उन्होने कहा की ऐसे लोगों केा बख्शा नहीं जाएगा और वेा खुद इसका निरीक्षण करने की बात कर रहे हैं।

विधायक ने अधिकारियेां को आडे हाथों लेते हुए कहा की 15 साल से अधिकारी जिस ढर्रे पर काम करते आ रहे हैं उनका रवैया अभी तक नहीं बदला है जिस पर अब कार्रवाई की जरुरत है।

The post 15 साल से अधिकारी जिस ढर्रे पर काम करते आ रहे हैं उनका रवैया अभी तक नहीं बदला, विधायक first appeared on saharasamachar.com.