बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर उत्तर विधानसभा में किया रोड शो

बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर उत्तर विधानसभा में किया रोड शो
 
 | 
3

Photo by google

बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर उत्तर विधानसभा में किया रोड शो

रायपुर। रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर भाजपा के लिए वोट मांगे। इस रोड शो की शुरुआत शंकर नगर सरदार भगत सिंह चौक से हुई जहां पर बृजमोहन अग्रवाल का भव्य स्वागत हुआ। यहां से उनका काफिला मरीन ड्राइव, दिल्ली माता चौक, अवंती विहार चौक होते हुए एटीएम चौक पहुंच जहां बृजमोहन अग्रवाल ने जनता को संबोधित किया।

उसके बाद यहां से उनका काफिला अवंती विहार मुख्य मार्ग, खम्हारडीह थाना चौक, टर्निंग पॉइंट, शंकर नगर, शक्ति नगर, राजीव नगर, रानी अवंती बाई लोधी चौक, पंडरी मेन रोड, पंडरी कपड़ा मार्केट, देवेंद्र नगर तिराहा, देवेंद्र नगर थाना चौक, टिंबर मार्केट, दया भवन रोड, शास्त्री नगर, त्रिमूर्ती नगर, गली नंबर 4, रेलवे अंडर ब्रिज, जागृति नगर, स्कूल पारा, बालाजी चौक, फाफाडीह, गंज थाना होते हुए हनुमान मंदिर पहुंचा।

यहां से स्टेशन चौक गुरुद्वारा संजय गांधी चौक केलकर पारा लायंस क्लब गुरु नानक चौक जवाहर नगर एमजी रोड शारदा चौक तत्यापारा चौक मोमिनपारा, रामसागर पारा होते हुए राठौर चौक पहुंची जहां आज के रोड शो का समापन हुआ। स्थानीय विधायक पुरंदर मिश्रा समेत हजारों कार्यकर्ताओं ने इस रोड शो में अपना दम दिखाया। रोड शो के दौरान स्थानीय लोगों और व्यापारियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला जगह जगह बृजमोहन अग्रवाल का जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा प्रत्याशी ने रोड शो सफल बनाने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया ljsr

 
News Hub