CG पुलिस भर्ती, विभाग को मिले 7 लाख से अधिक आवेदन
CG पुलिस भर्ती, विभाग को मिले 7 लाख से अधिक आवेदन
Mar 10, 2024, 18:45 IST
| Photo by google
CG पुलिस भर्ती, विभाग को मिले 7 लाख से अधिक आवेदन
रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस में आरक्षक और अन्य पदों के लिए सरकार की तरफ से विज्ञापन जारी किया गया था। 5967 पदों पर भर्ती के लिए 1 जनवरी से आवेदन शुरू हुआ था जबकि 6 मार्च की तिथि आखिरी थी। जारी विज्ञापन के मुताबिक आरक्षक जीडी के लिए 5110, वाहन चालक के लिए 235 और ट्रेडमैन के लिए 623 पदों पर भर्ती की जानी है। आवेदन की तिथि 6 मार्च को समाप्त हो गई हैं। फिलहाल जो आंकड़े सामने आये हैं उसके मुताबिक़ पुलिस विभाग में भर्ती के लिए सात लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस तरह हर एक पद के पीछे करीब 117 प्रतिस्पर्धी होंगे। इसी तरह पिछली बार हुई भर्ती परीक्षा में डेढ़ लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए थे। पुलिस की यह भर्ती सभी 6 संभाग के 33 जिलों के अतिरिक्त पुलिस एकेडमी चंद्रखुरी, रेलवे पुलिस, पीटीएस माना और राजनांदगांव कैम्प में होगी। अलग-अलग चरण में युवा लिखित, शारीरिक और फिर इंटरव्यूव की प्रक्रिया से गुजरेंगे।jsr