CM साय आज दोपहर एक घंटे लेंगे समीक्षा बैठक

 | 
9

Photo by google

CM साय आज दोपहर एक घंटे लेंगे समीक्षा बैठक

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास में सीएम साय दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद वे पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित विशाल बंजारा महाकुंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 2 बजे वापस लौट आएंगे. यह भी पढ़े जनता-जनार्दन की समस्याओं के निदान और उनसे रूबरू मुलाकात के लिए सुशासन तिहार का प्रदेशव्यापी शुभारंभ 8 अप्रैल से होने जा रहा है। तीन चरणों में आयोजित होने वाला यह सुशासन तिहार 31 मई तक चलेगा। प्रथम चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आम जनता से ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के कार्यालयों में सीधे आवेदन लिए जाएंगे। सुशासन तिहार के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन पोर्टल एवं कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए भी आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। विकासखंडों और जिला मुख्यालयों में भी आवेदन प्राप्त करने हेतु समाधान पेटी रखी जाएगी।jsr

 
News Hub