अग्रवाल युवा मंडल द्वारा पतंग उत्सव- “रिश्तों का मांझा 2 “ का भव्य आयोजन..
Photo by google
अग्रवाल युवा मंडल द्वारा पतंग उत्सव- “रिश्तों का मांझा 2 “ का भव्य आयोजन..
रायपुर। मकर संक्रति के उपलक्ष में अग्रवाल युवा मंडल द्वारा विगत वर्ष की भांति पतंग उत्सव - रिश्तों का माँझा 2 का सफल आयोजन एस एन पैलेस सेरीखेड़ी में किया गया।
मीडिया प्रभारी आयुष मुरारका ने बताया की युवा मंडल ने पतंग सजाओ और कई प्रकार के कार्यक्रम एवम खेलो का आयोजन किया गया जिसमे अग्रवाल समाज रायपुर के हर मोहल्ला के लोगो ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया, सभी लोग अलग अलग वेश भूषा में त्योहार के हिसाब से तैयार होके आए, पतंग का भव्य द्वार बनाकर पूरे भवन को पतंग से सजाया गया था
कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था समाज के द्वारा की गई थी।
मार्स बैण्ड द्वारा लाइव संगीत में सभी लोग झूम उठे- समाज के लोगो में इस कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्साह रहा,साथ में सभा के अध्यक्ष श्री विजय अग्रवाल जी ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिस प्रकार से मांझा रंग बिरंगे पतंग को ऊपर लेकर जाती है उसी प्रकार अग्रवाल युवा मंडल के " रिश्तों का मांझा" कार्यक्रम हम सब लोगो को खुशहाली और तरक्की की ओर ले जायेगा
अग्रवाल सभा अध्यक्ष के साथ ही अग्रवाल सभा के महामंत्री श्री मनमोहन अग्रवाल जी, सुभाष अग्रवाल जी, मनीष अग्रवाल एवं उनकी पूरी टीम उपस्थित रही
युवा मंडल के अध्यक्ष राम अग्रवाल एवम महामंत्री सी एस सौरभ अग्रवाल में पूरी टीम को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
प्रचार प्रसार प्रमुख आयुष मुरारका ने बताया की कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित हो इस हेतू निम्न समितिया बनायी गई थी।
1. सजावट - ऐकांश गोयल , अभिषेक अग्रवाल(अवंति) अमर अग्रवाल
2. पतंग क्रय समिति -विकास सिंघल अमर अग्रवाल
3. पतंग वितरण -कुमार मंगलम अग्रवाल पीयूष अग्रवाल पंकज अग्रवाल
4. स्मृति चिन्ह -विनीत अग्रवाल
5. डिजाइनिंग एवं प्रिंटिंग -आयुष अग्रवाल (जवाहर नगर )
6. सांस्कृतिक -अभिषेक अग्रवाल शुभम् चौधरी ,हर्षित अग्रवाल
7. निमंत्रण - महेश अग्रवाल हेमंत अग्रवाल आशीष अग्रवाल, अभिषेक टेक्रीवल ,आयुष अग्रवाल गोपाल अग्रवाल
8. भोजन व्यवस्था - अमन चौधरी
9. सोशल मीडिया - वेदान्त अग्रवाल
10. प्रचार प्रसार (मीडिया)- आयुष मुरारका
13. टोकन वितरण - संस्कार अग्रवाल,सिद्धार्थ