महादेव सट्टा एप: आज नहीं हुई सुनवाई, 22 सितंबर तक टली

 | 
1

Photo by google

महादेव सट्टा एप: आज नहीं हुई सुनवाई, 22 सितंबर तक टली

रायपुर। महादेव सट्टा एप मामले में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई टल गई. मामले की अब अगली सुनवाई 23 सितंबर को होगी. महादेव सट्टा एप मामले में रायपुर की विशेष अदालत की ओर से गैर जमानती वारंट जारी किया था, जिसके खिलाफ आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई है.

मामले की पूर्व में हुई सुनवाई के बाद आज बचाव पक्ष को प्रति उत्तर प्रस्तुत करना था. बता दें कि महादेव सट्‌टा ऐप के जरिए इसके सिंडिकेट ने हर महीना 450 करोड़ रुपए कमाए हैं. यह कमाई लॉकडाउन के बाद की है. सिंडिकेट से 4000 से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं और अब भी देश भर में इसकी 4000 ब्रांच संचालित हो रही है.

EOW की ओर से पिछले दिनों कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट से इसका पता चला है. इसके मुताबिक, महादेव सट्‌टा ऐप का सिंडिकेट 4 लेयर में काम करता था. अब छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने ACB/EOW को जुआ एक्ट की सभी धाराओं में जांच और कार्रवाई का अधिकार दे दिया है.jsr