सामान्य अवकाश में संशोधन, अब 10 अप्रैल को रहेगी चेट्रीचंद पर्व पर
सामान्य अवकाश में संशोधन
Mar 22, 2024, 19:38 IST
| Photo by google
सामान्य अवकाश में संशोधन, अब 10 अप्रैल को रहेगी चेट्रीचंद पर्व पर
रायपुर। साप्रवि ने चेट्रीचंद पर्व पर पूर्व घोषित 9 अप्रैल के सामान्य अवकाश को संशोधित कर 10 अप्रैल कर दिया है। पिछले सप्ताह सिंधी समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने सीएम साय से मिलकर संशोधन का आग्रह किया था।