485 पदों के लिए प्लेसमेंट कैम्प 28 अप्रैल को, नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर
485 पदों के लिए प्लेसमेंट कैम्प 28 अप्रैल को
Apr 26, 2023, 10:06 IST
| 
Photo by google
485 पदों के लिए प्लेसमेंट कैम्प 28 अप्रैल को, नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग में 28 अप्रैल को समय प्रातः 10.30 बजे से उपस्थित हो सकते है। पदों, योग्यता, आयु एवं अनुभव से संबंधित जानकारी आवेदक प्लेसमेंट कैम्प स्थल पर प्राप्त कर सकते हैं। रिक्तियों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए नेशनल कॅरियर सर्विस के वेबसाइट ूूूण्दबेण्हवअण्पद एवं सोशल मीडिया थ्ंबमइववाण्बवउध्उबबकनतह पर प्राप्त कर सकते हैं।JSR