मामा और भांजे को पुलिस ने किया अरेस्ट, रेप फिर हत्या की धमकी देने के आरोप

 | 
9

Photo by google

मामा और भांजे को पुलिस ने किया अरेस्ट, रेप फिर हत्या की धमकी देने के आरोप

बिलासपुर। दुष्कर्म के बाद फिर से मिलने के लिए परेशान करने पर पीड़ित युवती ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. लेकिन इसके बाद भी आरोपी ने जब परेशान करना नहीं छोड़ा, तो पीड़िता ने थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई. मामले में रतनपुर पुलिस आरोपी मामा-भांजा को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरी निवासी सोनराज बंजारे उर्फ सोनू की बिलासपुर की रहने वाली एक युवती की से पहचान हुई, दोनों आपस में मोबाइल में बातचीत करने लगे, फिर मुलाकात भी हुई. इसी दौरान सोनराज को उससे प्रेम हो गया, लेकिन युवती ने इनकार कर उससे बातचीत करना बंद कर दिया था.

मार्च 2024 को सोनराज बंजारे अपने भांजा चचेड़ी निवासी राजेश्वर बघेल के साथ युवती को बहला-फुसलाकर बाइक से घुमाने के लिए रतनपुर लेकर गए, और खंडोबा मंदिर के आसपास सुनसान जगह में बलपूर्वक सोनराज बंजारे ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया और लौट गए. युवती ने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी. उसके बाद सोनराज बंजारे युवती को फोन कर फिर से मिलने के लिए बुलाने लगा. युवती के मना करने पर युवक ने युवती के मोबाइल में वीडियो काल किया और नहीं मिलने पर हंसिया से गला काटकर आत्महत्या कर लेने की धमकी दी. जिससे युवती डर गई, और उसने जहर खा लिया, परिजनो ने उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया. युवती ने ठीक होने पर घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी. जिसके बाद 25 मार्च 2025 को पीड़िता ने रतनपुर थाने रिपोर्ट लिखाई. जुर्म दर्ज होने के बाद आरोपी फरार था. इसके बाद पतासाजी करते हुए 4 अप्रैल को पुलिस ने फरार आरोपी सोनराज बंजारे व सहयोगी भांजा राजेश्वर बघेल को गिरफ्तार कर लिया है.jsr

 
News Hub