रायपुर : सेविंग स्कीम का लालच, 7 लाख की ठगी

 | 
1

Photo by google

सेविंग स्कीम का लालच, 7 लाख की ठगी
 

रायपुर। आटो मोबाइल फर्म संचालक ने सेविंग स्कीम चलाकर कई लोगों से ,6.83 लाख रूपए से अधिक की ठगी की। जब लेनदार फर्म के संचालक से मुनाफा लेने गए तो खुलासा हुआ।

नेवरा तिल्दा पुलिस ने बुधवार रात अपराध दर्ज किया । पुलिस के अनुसार (44) नेवरा के रिषभ आटो मोबाइल्स के रिषभ गोयल ने एक सेविंग स्कीम चलाया। इसमें दो वर्ष तक 2500 रूपए हर माह जमा करने पर 60हजार रूपए रिटर्न करेगा। और रकम रिटर्न न लेने पर टीवीएस कंपनी का दोपहिया वाहन ले सकते हैं। इसके साथ ही हर मार लकी ड्रा निकाला जाएगा । ड्रा जीतने वाले को उसी समय‌ 60 हजार रूपए या एक दोपहिया दिया जाएगा। इस स्कीम के तहत रिषभ ने नेभन और कई अन्य लोगों से 6,83,500 रूपए वसूल कर धोखाधड़ी की। नेभन की रिपोर्ट पर पुलिस ने रिषभ पर धारा 318-4 दर्ज कर लिया है।jsr