माइनिंग घोटाले के सभी आरोपियों की रिमांड बढ़ी, IAS विश्नोई की रिमांड का फैसला सुरक्षित
माइनिंग घोटाले के सभी आरोपियों की रिमांड बढ़ी
Mar 5, 2023, 10:35 IST
| Photo by google
माइनिंग घोटाले के सभी आरोपियों की रिमांड बढ़ी, IAS विश्नोई की रिमांड का फैसला सुरक्षित
इसे स्पेशल जज ने खारिज कर दिया. ईडी ने दूसरे चालान में दोनों को आरोपी बनाया था. इसके अलावा ईडी की ओर से आईएएस विश्नोई से पूछताछ और जांच के संबंध में रिमांड की मांग की गई थी. इस आज फर्स्ट हाफ में बहस हुई. शाम को स्पेशल जज ने फैसला 6 मार्च के लिए सुरक्षित रखने की जानकारी दी. मनी लांड्रिंग के मामले में जेल में बंद आईएएस विश्नोई, सूर्यकांत, सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी, सौम्या चौरसिया आदि की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई जिसके बाद स्पेशल कोर्ट ने सबकी न्यायिक रिमांड एक अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है. इधर, जेल में बंद आरोपी राजेश चौधरी की ओर से जमानत के लिए आवेदन किया गया है, जिस पर सोमवार को सुनवाई होगी.JSR