कलेक्टर ने जिला अस्पताल के अफसरों को लगाई फटकार, तत्काल अव्यवस्था सुधारने कहा
Apr 25, 2025, 09:23 IST
| 
Photo by google
कलेक्टर ने जिला अस्पताल के अफसरों को लगाई फटकार, तत्काल अव्यवस्था सुधारने कहा
कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में मौजूद मरीजों से भी चर्चा की। इसके बाद स्टाफ को सभी मरीजों और उनके परिजनों से व्यवहार बेहतर रखने कहा। निरीक्षण में पता चला कि हास्पिटल में एमआरआई की सुविधा नहीं है। ऐसे में मरीजों को सुविधा देने के लिए शहर के निजी लैबों में मरीजों के लिए एमआरआई की व्यवस्था करने की हिदायत दी। उन्होंने हास्पिटल के एक मात्र एक्स-रे मशीन का मेंटेनेंस भी बेहतर तरीके से करने कहा। ताकि मरीजों को मिलने वाली सुविधा में किसी तरह का व्यवधान न हों।jsr