कमल शुक्ला से मिलने अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री के सलाहकार

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग शुक्रवार दोपहर वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला से मिलने और उनका हालचाल जानने डीकेएस अस्पताल पहुंचे। उनकी यह मुलाकात पूरी तरह से व्यक्तिगत रही। वे केवल कमल शुक्ला का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। कांकेर कांड के दोषियों पर कार्रवाई आदि को लेकर उन्होंने कोई आश्वाशन नहीं दिया।
उन्होंने निजी तौर पर कमल शुक्ला को आमरण अनशन खत्म करने का आग्रह किया। हालांकि कमल शुक्ला का अनशन अब भी जारी है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार दोषियों पर कार्रवाई नहीं करती उनका अनशन जारी रहेगा। कमल जी की सेहत बहुत कमजोर होती जा रही है। सभी पत्रकार साथी भी उनसे अनशन तोड़ने का आग्रह कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने कह दिया है कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी, अनशन खत्म नहीं होगा। सभी पत्रकार साथी कमल शुक्ला जी के स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित हैं।
The post कमल शुक्ला से मिलने अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री के सलाहकार first appeared on saharasamachar.com.