मिनटों में लहसुन छिलने का अब तक का सबसे आसान तरीका, देखे वायरल वीडियो

मिनटों में लहसुन छिलने का अब तक का सबसे आसान तरीका
 | 
1

Photo by google

मिनटों में लहसुन छिलने का अब तक का सबसे आसान तरीका, देखे वायरल वीडियो

मिनटों में लहसुन छिलने का अब तक का सबसे आसान तरीका, देखे वायरल वीडियोसोशल मीडिया पर आये दिन कई जुगाड़ के वीडियो वायरल होते नजर आते है जिसमे अधिकतर जुगाड़ खेती किसानी के होते है पर हाल ही में लहसुन छिलने का अनोखा जुगाड़ वायरल हो रहा है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है और ये जुगाड़ सुर्खियों बना हुआ है आईये जाने इस अद्बुद्ध जुगाड़ के बारे मे।

भारत में आये दिन कई जुगाड़ का अविष्कार किया जाता है

image 1833

हम आपको बता दे की भारत में आये दिन कई जुगाड़ का अविष्कार किया जाता है जिसमे खेती के जुगाड़ अधिक होते है जिसमे कोई कबाड़ इंजन से ट्रैक्टरो का अविष्कार कर लेता है तो कोई साइकिल से खेती के यंत्र का पर इस बार लहसुन छिलने का अनोखा जुगाड़ सामने आया है जिसमे बताया जा रहा है लहसुन छिलने का बेहद आसान तरीका जिसकी वजह से ये वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है।

लहसुन छिलने का बेहद आसान तरीका

image 1834

दरसल सोशल मीडिया पर वीडियो में बताया गया है की कैसे लहसुन को आसानी छिला जा सकता है तो चलिए हम आपको बता दे की सबसे पहले एक कटोरे में गर्म पानी लिया है। जिसमे लहसुन को तोड़कर उनकी कलियों को पानी में डाला गया है। उसके बाद उसे 10-15 मिनट पानी में ही रहने दिया है। उसके बाद अपने हाथ से अच्छे से उनको मसलिये तो आप देखोगे कि लहसुन के छिलके बेहद ही आसानी से अलग होते दिखाई देंगे।

जुगाड़ वीडियो ने सोशल मीडिया में मचाया तहलका

image 1835

यह जुगाड़ का वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब पर शेयर किया गया है जिसे काफी लोगो ने देखा और पसंद किया है आप भी इस वायरल देसी जुगाड़ को देख जरूर बताये आपको यह जुगाड़ कैसा लगा। जुगाड़ वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। आइये जानते है इस वीडियो को देखते है

देखे वायरल वीडियो

|Betul samachar