13 लाख की लागत से बनी सड़क को JCB लगाकर खुदवा दिए सरहंगों ने,आवागमन पूर्णतया अवरुद

असमाजिक तत्वों ने सड़क खोदकर हजारों लोगों का आवागमन पूर्णतया किया अवरुद बलभद्रगढ़ के लोगो ने प्रशासन से न्याय की लगाई गुहार हनुमना- शासकीय राशि का दुरुपयोग करते हुए ग्राम पंचायत के असमाजिक तत्वों द्वारा 13 लाख की लागत से बनी सड़क को जेसीबी लगाकर खुदवा दिया। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत बलभद्रगढ़ में The post 13 लाख की लागत से बनी सड़क को JCB लगाकर खुदवा दिए सरहंगों ने,आवागमन पूर्णतया अवरुद first appeared on saharasamachar.com.
 | 
13 लाख की लागत से बनी सड़क को JCB लगाकर खुदवा दिए सरहंगों ने,आवागमन पूर्णतया अवरुद

असमाजिक तत्वों ने सड़क खोदकर हजारों लोगों का आवागमन पूर्णतया किया अवरुद

बलभद्रगढ़ के लोगो ने प्रशासन से न्याय की लगाई गुहार

हनुमना- शासकीय राशि का दुरुपयोग करते हुए ग्राम पंचायत के असमाजिक तत्वों द्वारा 13 लाख की लागत से बनी सड़क को जेसीबी लगाकर खुदवा दिया।

13 लाख की लागत से बनी सड़क को JCB लगाकर खुदवा दिए सरहंगों ने,आवागमन पूर्णतया अवरुद

आपको बता दें कि ग्राम पंचायत बलभद्रगढ़ में वित्तीय वर्ष 17-18 में सुदूर सड़क का निर्माण ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा 13 लाख रुपए की लागत से बनवाया गया था ताकि ग्राम वासियों के आवागमन में सुविधा मुहैया हो उसी सुदूर सड़क को 3 वर्ष के बाद यज्ञनारायण पटेल अपने सहयोगी साथियों के सरहंगई दिखाते हुए जेसीबी मशीन लगाकर लगभग 200 मीटर खुदवा कर अपने कब्जे में ले लिया जिससे अल्पसंख्यक समुदाय एवं हरिजन आदिवासियों का रास्ता पूर्णतया अवरुद्ध हो चुका है।

देखा जाए कि लगभग 4 ,5 वार्ड की बस्ती में अगर कोई डिलीवरी केस या गम्भीर मरीज हो तो रोड के अभाव में हॉस्पिटल पर पहुंचने से पहले दम तोड़ देगा जिसको ध्यान में रखते हुए ग्राम वासियों ने पुलिस थाना में सूचना देकर शासन प्रशासन से गुहार लगाई है अब देखना यह है कि स्थानीय प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी इनके साथ हो रहे अन्याय को लेकर कब कार्यवाही करता है।

The post 13 लाख की लागत से बनी सड़क को JCB लगाकर खुदवा दिए सरहंगों ने,आवागमन पूर्णतया अवरुद first appeared on saharasamachar.com.