7 सीटर कार, कीमत 5 लाख, माइलेज देगी 30 का, मेंटेनेंस तो बाइक से भी कम, फैमिली हो या बिजनेस ये है परफेक्ट चॉइस

कीमत 5 लाख
 | 
1

Photo by google

7 सीटर कार, कीमत 5 लाख, माइलेज देगी 30 का, मेंटेनेंस तो बाइक से भी कम, फैमिली हो या बिजनेस ये है परफेक्ट चॉइस

नई दिल्ली. हर कोई अपनी फैमिली के लिए एक ऐसी कार खरीदने का सपना देखता है जिसमें सभी लोग एक साथ बैठकर सफर कर सकें. ज्यादातर लोग ऐसे में किसी एमपीवी को लेने के लिए प्लान करते हैं. इसके लिए बजट भी बनाते हैं. लेकिन ज्यादातर एमपीवी की कीमत मिडिल क्लास फैमिली के बजट में नहीं बैठती है. फिर एमपीवी का माइलेज भी काफी कम होता है और इनकी मेंटेनेंस भी भारी भरकम होती है. इसी को देखते हुए ज्यादातर एमपीवी या कहें 7 सीटर कारें केवल अपर मिडिल क्लास लोगों के लिए ही रह जाती हैं. लेकिन एक ऐसी भी 7 सीटर कार देश में मौजूद है जो शानदार माइलेज के साथ ही कम कीमत में आपको उपलब्‍ध. ये कार आपको किसी बजट कार की कीमत में मिल जाएगी. खास बात है कि कार की मेंटेनेंस तो इतनी कम है कि आप इसको किसी बाइक के रखरखाव के खर्च से भी कंपेयर कर सकते हैं. अब सबसे बड़ी बात फैमिली कार होने के साथ ही ये आपके बिजनेस में भी मददगार साबित होगी. अब इतनी खूबियों के साथ आने वाली कार को बनाने वाली कंपनी भी उतनी ही खास है. इस कार को देश की सबसे बड़ी ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी बनाती है. यानि कम कीमत, मेंटेनेंस कम, माइलेज ज्यादा और भरोसा पूरा.

हम यहां पर बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी ईको की. ईको मारुति के पोर्टफोलियो में एक ऐसी कार है जो कमर्शियल के साथ ही प्राइवेट यूज के लिए भी काफी ज्यादा सेल होती है. कार में आपको जरूरत भर के फीचर्स भी दिए जाते हैं. कभी मारुति की टॉप सेलिंग कार रही ओमनी के डिस्कंटिन्यू होने के बाद ईको को इंट्रोड्यूस किया गया था और तभी से लगातार ये कार अपनी एक अलग जगह बनाती आई है. आइये जानते हैं क्यों है ये कार इतनी खास….

माइलेज देता है इसका इंजन
ईको में कंपनी 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देती है. ये इंजन पेट्रोल पर 79.65 बीएचपी और सीएनजी पर 70.67 बीएचपी की पावर जनरेट करती है. कार में आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ही मिलता है. कार के माइलेज की बात की जाए तो ये पेट्रोल पर 26 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 32 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज देती है. कार 5 और 7 सीटर ऑप्‍शन में आपको उपलब्‍ध होती है.

maruti suzuki eeco 7 seater ac cng price, maruti eeco price, maruti eeco 10-seater price, maruti eeco 10 seater, price cng, maruti eeco new model 2023, maruti eeco 7 seater ac on road price, maruti eeco on road price, maruti suzuki eeco 7 seater ac cng price 2023, What is the mileage of Eeco 7-seater, What is the mileage of Eeco 1 Litre, What is the mileage of Maruti Eeco petrol with AC, What is the mileage of Eeco petrol, maruti eeco petrol mileage, maruti eeco mileage 7 seater, Maruti eeco mileage per litre, Maruti eeco mileage diesel, maruti eeco 7 seater cng mileage, eeco mileage with ac, maruti eeco mileage 5 seater, Maruti eeco mileage 2010, What is the price of eco model 2023, What is the price of Eeco 7 seater model 2023, What is the price of Maruti Eeco 5 seater 2023, Is AC available in Eeco 7 seater, maruti eeco price near Delhi, Maruti eeco price cng, Maruti eeco price 8 seater, Maruti eeco price 7 seater, Maruti eeco price 5 seater, maruti suzuki eeco 7 seater ac cng price, maruti eeco 10 seater

ईको में कंपनी 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देती है.

कार के फीचर्स
कार में आपको डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, म्यूजिक सिस्टम, फ्रंट पावर विंडो, चाइल्ड लॉक, स्पीड सेंसिंग लॉक्स सहित ढेरों फीचर्स मिलते हैं. वहीं हाल ही में कार को कंपनी ने अपडेट कर इसकी अपहॉल्‍स्ट्री को भी काफी बदल दिया हैं. इसमें आपको डुअल टोन में फैब्रिक सीट्स का ऑप्‍शन मिलता है. अब बात की जाए कार की मेंटेनेंस की तो ये सालाना 4 से 5 हजार रुपये की लागत है. इसको महीने के तौर पर देखा जाए तो ये 500 से 600 रुपये के करीब बैठती है. यानि एक मोटरसाइकिल की मेंटेनेंस से भी कम.

कीमत कर देगी हैरान
मारुति सुजुकी ईको के 4 वेरिएंट कंपनी ऑफर करती है. कार के बेस वेरिएंट की बात की जाए तो ये 5.27 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की बात की जाए तो ये 6.53 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर आपको मिल जाएगा.hindi.news18