Creta की भिंगरी बना देंगा Toyota की मिनी Fortuner का खतरनाक लुक, तगड़े माइलेज और धाकड़ इंजन, लाजवाब फीचर्स से लहरायेंगी परचम
Photo by google
Creta की भिंगरी बना देंगा Toyota की मिनी Fortuner का खतरनाक लुक, तगड़े माइलेज और धाकड़ इंजन, लाजवाब फीचर्स से लहरायेंगी परचम
Creta की भिंगरी बना देंगा Toyota की मिनी Fortuner का खतरनाक लुक, तगड़े माइलेज और धाकड़ इंजन, लाजवाब फीचर्स से लहरायेंगी परचम, बढ़ते होते पेट्रोल और डीजल के कारण मार्किट में CNG की काफी ज्यादा डिमांड बढ़ गयी है। ऐसे में कम्पनियाँ CNG वाली गाड़ियों पर ज्यादा ध्यान दे रही है। हाल ही में Toyota की पॉपुलर SUV Hyryder का भी CNG वर्जन लांच कर दिया गया है। इसे कंपनी ने दो वैरिएंट्स में मार्केट में उतारा है ये क्रमशः S,G है। जिनकी कीमत 13.23 लाख रुपये और 15.29 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. आइए जानते है इसके Toyota Hyryder CNG के बारे में विस्तार से…
New Toyota Hyryder S-CNG 2023 में मिलेगा लक्ज़री लुक
New Toyota Hyryder S-CNG 2023 के लुक और डिज़ाइन भी कोई बदलाव नहीं किये है यह पुराने मॉडल जैसी ही दिखती है। इस SUV के पीछे साइड में इसमें पीछे साइड में फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट दी गयी है. इसी कारन इसमें बूट स्पेस में कुछ कमी देखने को मिलती है. इसके दोनों सीएनजी वेरिएंट्स में मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, साथ ही इसमें सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी भी उपलब्ध है.
New Toyota Hyryder S-CNG 2023 कार के झन्नाटेदार फीचर्स
New Toyota Hyryder S-CNG 2023 में आपको एक से बढ़कर एक लक्सरी फीचर्स देखने को मिलते है। जैसे कि इसमें आपको एलईडी हेडलैंप, 6 एयरबैग, नौ इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, टोयोटा आई-कनेक्ट, ऑटो-फोल्डिंग आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM’s), ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.
New Toyota Hyryder S-CNG 2023 में दिया जायेंगा पॉवरफुल इंजन और जोरदार माइलेज
New Toyota Hyryder S-CNG 2023 के इंजन में बदलाव किया गया है क्योंकि इस SUV में CNG किट फिट की गयी है तो इसमें आपको 1.5-L K-सीरीज का इंजन मिल रहा है जो कि 86.63bhp@5500rpm पावर और 121.5Nm@4200rpm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस SUV में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। यह SUV 26.6 किमी/किग्रा का माइलेज देने में सक्षम है।
New Toyota Hyryder S-CNG 2023 की इतनी होगी कीमत
New Toyota Hyryder S-CNG 2023 को कंपनी ने दो वैरिएंट्स में लांच किया है जिसकी कीमत क्रमशः 13.23 लाख रुपये और 15.29 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. मार्केट में इसके टक्कर SUV की बात करे तो किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा होगी।साभार - betul samachar