DAP Khad Rate Update: DAP की बोरिया हो गयी सस्ती, अब इस रेट में बिकेगी DAP की एक बोरी, किसानो में खुशी का माहौल

 DAP की बोरिया हो गयी सस्ती
 | 
1

Photo by google

DAP Khad Rate Update: DAP की बोरिया हो गयी सस्ती, अब इस रेट में बिकेगी DAP की एक बोरी, किसानो में खुशी का माहौल

DAP Khad Rate Update: DAP की बोरिया हो गयी सस्ती, अब इस रेट में बिकेगी DAP की एक बोरी, किसानो में खुशी का माहौल, किसान भाइयों को खेती के लिए डीएपी खाद का प्रयोग करना पड़ता है। लेकिन इसके साथ ही किसान भाइयों को खाद के दाम भी पता होने चाहिए ताकि कोई उन्हें धोखा न दे सके । लेकिन तमाम सुविधाओं के बाद भी पूरे देश में किसानों को एक कीमत पर खाद नहीं मिलती है जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है 

ऐसे में आज हम आपको इस नये आर्टीकल के माध्यम से डीएपी खाद का न्यूनतम मूल्य के बारे में जानकारी देंगे तो आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक जरूर पढ़ें। ताकि आप भी डीएपी खाद के कीमत के बारे में आसानी से जान सके।

डीएपी उर्वरक समन्वय समिति की बैठक सामने आया फैसला

किसान भाइयों सूत्रों के मुताबिक बता दें कि कृषि उत्पादक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में डीएपी उर्वरक समन्वय समिति की बैठक हुई थी। जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि सिंगल सुपर फास्फेट की एक बोरी 274 रुपये की स्थान पर 425 रुपये किसान भाइयों को देना पड़ेगा। यानी कि अब ₹151 महंगे किसान भाई को देना पड़ेगा और इसी के आधार पर बात करें दानेदार खाद की तो 304 रुपये की स्थान पर 425 रुपये में मिलेगी। जो कि यदि अगर बात करें तो ₹161 ज्यादा लगेगा।

DAP Khad Rate Update: DAP की बोरिया हो गयी सस्ती, अब इस रेट में बिकेगी DAP की एक बोरी, किसानो में खुशी का माहौल

बाजार में एक बोरी DAP के नए रेट

हम आपको बता दे की किसान भाइयों इफको के अधिकारी के अनुसार बताया गया है कि इस वर्ष की शुरुआत में लोकतांत्रिक कार्रवाई के कारण IFFCO डीएपी उर्वरकों की मूल्य की सही जानकारी नहीं दी गई थी। जैसा कि किसान भाई आपलोग जानते हैं कि इससे पहले 1200 रुपये बोरी के हिसाब से दिए जाते थे। फिर इसके बाद बोरी के हिसाब से 1700 रुपये कर दिए गए थे और इसके बाद फिर से 1900 रुपये बोरी के हिसाब से कर दिए गए थे। इन्हीं सब कीमतों को ध्यान में रखते हुए डीएपी खाद की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार ने किसान भाइयों पर कोई बोझ नहीं डाला। इसके लिए उन्होंने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है और किसान भाइयों को मात्र 1200 रुपये में डीएपी खाद देने का फैसला प्रावधान किया है।

DAP Khad Rate Update: DAP की बोरिया हो गयी सस्ती, अब इस रेट में बिकेगी DAP की एक बोरी, किसानो में खुशी का माहौल

सरकार की ओर से मिल रही किसानो को राहत

सूत्रों के अनुसार आपको बता दे कि कैबिनेट के एक फैसले के बाद केंद्र सरकार ने IFFCO डीएपी उर्वरक पर मिलने वाली सब्सिडी में 140 फीसदी की बढ़ोतरी की है अब किसानों को 500 रुपये प्रति बोरी की जगह डीएपी पर 1200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। इससे किसानों को डीएपी उर्वरक की एक बोरी के लिए 2400 रुपये की जगह 1,200 रुपये देने होंगे। यूरिया के बाद, Di-अमोनियम फॉस्फेट देश में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला उर्वरक है।साभार - betul samachar

News Hub