iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द उपलब्ध हो सकता है Gemini AI, Google CEO ने खुद दी ये जानकारी
May 2, 2025, 09:06 IST
| 
Photo by google
iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द उपलब्ध हो सकता है Gemini AI, Google CEO ने खुद दी ये जानकारी
सिरी को मिलेगा जेमिनी एआई का नया विकल्प इस डील के बाद iPhone यूजर्स को सिरी के साथ जेमिनी AI का ऑप्शन मिल सकेगा। चूंकि iOS 18.2 के बाद Siri में ChatGPT सपोर्ट दिया गया है, इसलिए यूजर Siri से बात करते समय Gemini AI से जवाब भी पा सकेंगे। फिलहाल सिरी कुछ सवालों के जवाब खुद ही दे देती है, लेकिन जब उसे जानकारी नहीं मिलती तो वह चैटजीपीटी की मदद लेती है। जेमिनी आने के बाद यूजर्स के पास दो विकल्प होंगे चैटजीपीटी और जेमिनी, खासकर राइटिंग टूल जैसे फीचर्स में।
जेमिनी का उपयोग ऐप के बिना iPhone पर किया जाएगा फिलहाल आईफोन यूजर सिर्फ जेमिनी ऐप डाउनलोड करके ही गूगल एआई का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इस डील के बाद जेमिनी सीधे आईफोन में इनबिल्ट हो जाएगा। इसका मतलब यह है कि उपयोगकर्ता ऐप डाउनलोड किए बिना ही सिरी या अन्य एप्पल सुविधाओं में जेमिनी का उपयोग कर सकेंगे। एप्पल पहले ही कह चुका है कि वह एआई चैटबॉट्स के लिए अनेक विकल्प उपलब्ध कराना चाहता है। एप्पल सिरी को और अधिक स्मार्ट बनाने की तैयारी में
एप्पल सिरी को और अधिक स्मार्ट बनाने पर भी काम कर रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सिरी को तेज़ और बेहतर बनाने के लिए उसके इंजीनियरों को विज़न प्रो हेडसेट की एआई टीम में स्थानांतरित कर दिया गया है। रिपोर्टों के अनुसार एप्पल सिरी 2.0 नामक एक नए एआई संस्करण पर काम कर रहा है, लेकिन इसका लॉन्च फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यदि गूगल और एप्पल के बीच यह सौदा हो जाता है तो सिरी में जेमिनी का एकीकरण एप्पल के इस प्रयास को मजबूत कर सकता है।jsr
Wed,21 May 2025
Google Pixel 9: लेटेस्ट Google Pixel 9 बेहद सस्ते दाम
Fri,16 May 2025