Maruti की लक्ज़री कार के आगे Hyundai Creta भी हुई फैल, 30kmpl माइलेज और ब्रांडेड फीचर्स, देखे कीमत

Maruti की लक्ज़री कार के आगे Hyundai Creta भी हुई फैल
 | 
1

Photo by google

Maruti की लक्ज़री कार के आगे Hyundai Creta भी हुई फैल, 30kmpl माइलेज और ब्रांडेड फीचर्स, देखे कीमत

Maruti की लक्ज़री कार के आगे Hyundai Creta भी हुई फैल, 30kmpl माइलेज और ब्रांडेड फीचर्स, देखे कीमत आये दिन मार्केट में एक से बढ़कर एक कार लांच हो रही है। अगर आप भी एक लक्ज़री कार खरीदना चाहते है जिसका लुक स्पोर्टी हो और माइलेज भी अच्छा हो तो हम आपके लिए लेकर आये है एक ऐसी ही सस्ती कार जिसमे मिलते है कम कीमत में लक्ज़री फीचर्स। इसकी कीमत 7 लाख से भी कम होने वाली है।

Maruti Suzuki Baleno में मिलेंगे रापचिक फीचर्स

hq720 31

मारुती सुजुकी बलेनो 2023 के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो सिस्टम हेड-अप डिस्प्ले, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और कीलेस एंट्री, आर्कमिस साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं। इस कार में हिल-होल्ड असिस्ट और 3-पॉइंट सीटबेल्ट की सिक्योरिटी मिलती है।

Maruti Suzuki Baleno में मिलेंगे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स

maxresdefault 2023 10 01T055406.313

मारुती सुजुकी बलेनो में मिलने वाली सेफ्टी की बात करे तो इसमें आपको छह एयरबैग दिए जा रहे है जिससे आपकी सेफ्टी दोगुना तक बढ़ जाती है। इसके साथ में इसमें आईएसओफिक्स एंकरेज, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

Maruti Suzuki Baleno का पॉवरफुल इंजन

hq720 29

मारुती सुजुकी बलेनो 2023 के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 88.5 Bhp की पावर और 113 Nm का पी टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसके इंजन में 5 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिए गए है। कार में 318 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जो लॉन्ग रूट में अधिक सामान लेकर सफर करने में काम आता है। कार में सीएनजी में 55 लीटर का फ्यूल टैंक आता है।

Maruti Suzuki Baleno में मिलेंगा लल्लनटॉप माइलेज

hq720 30

मारुती सुजुकी बलेनो 2023 के धांसू इंजन के साथ माइलेज की बात करे तो इसका पेट्रोल वैरिएंट लगभग 22.94kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। और इसके CNG वैरिएंट के माइलेज की बात करे तो वह 30.61km/kg माइलेज देने में सक्षम होगा।

Maruti Suzuki Baleno की कीमत

maxresdefault 2023 10 01T055354.105

नई मारुती बलेनो की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत 6.61 लाख रुपये एक्स शोरूम से लेकर टॉप मॉडल 9.88 लाख रुपये में मिलती है। इसका मार्केट में मुकाबला Toyota Glanza, Hyundai i20, Tata Altroz और Citroen C3 जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है। इसके साथ इसमें आपको छह मोनोटॉन कलर देखने को मिलते है।साभार - betul samachar