KTM 990 Duke की धमाकेदार एंट्री,लाजवाब लुक और दमदार इंजन, जाने कब होगी लॉन्च

KTM 990 Duke की धमाकेदार एंट्री
 | 
5

Photo by google

KTM 990 Duke की धमाकेदार एंट्री, लाजवाब लुक और दमदार इंजन, जाने कब होगी लॉन्च

बाइक राइडर्स के बीच स्पोर्ट्स बाईक सेगमेंट में KTM का काफी क्रेज है। KTM ने EICMA 2023 में नई 990 Duke को पेश कर दिया है। KTM 990 Duke पिछले कई महीनों अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस अपकमिंग बाइक की टेस्टिंग शुरू हो गई है। इस दौरान बाइक को कई बार स्पॉट किया जा चुका है। अब इस बाइक की तस्वीरें सामने आयी हैं। आइए, इस बाइक की सभी डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं।

duke

KTM Duke 990: डिजाइन

KTM ड्यूक 990 में हेडलाइट फेयरिंग का निर्माण 3D प्रिंटर का उपयोग करके किया गया है। KTM 990 Duke को पूरी तरह से नए स्टील ट्यूब फ्रेम के आसपास विकसित किया गया है। सबफ्रेम एक एल्यूमीनियम डाइकास्ट भाग है, जिसमें सीट के नीचे एक एकीकृत एयरबॉक्स और एयर इंटेक होता है। इसमें ट्विन LED लैंप, साइड स्ट्रिप्स हेडलैंप यूनिट के साथ LED स्ट्रिप्स, फ्रंट फेसिया के ऊपर थोड़े लंबे टर्न इंडीकेटर और नए मिरर होंगे। इसका फ्रंट 1290 Super Duke और 390 Duke से मिलता-जुलता है। स्विंगआर्म में को ठोस डिजाइन दिया है, जबकि सस्पेंशन के लिए WP यूनिट मिल सकती हैं और इंजन के नीचे एक बड़े कलेक्टर के साथ नया एग्जॉस्ट सिस्टम दिया है।

KTM Duke 990: फीचर्स

फीचर्स की बात करें, तो 990 Duke एलईडी लाइटिंग, यूएसबी टाइप सी चार्जर और 5-इंच कलर्ड टीएफटी स्क्रीन से लैस है। इसमें पांच राइडिंग मोड दिए गए हैं। इनमें रेन, स्ट्रीट, स्पोर्ट, परफॉर्मेंस और ट्रैक मोड शामिल है। इसके अलावा, बाइक में ABS डिस्क ब्रेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलेंगे।

ktm 2

KTM Duke 990: इंजन परफॉरमेंस

ड्यूक 990 ड्यूक में ड्यूक 890 के इंजन का संशोधित वर्जन मिलेगा। पावर देने वाला एक नया LC8c इंजन है, जो यूरो 5+ के अनुरूप है। ये 947 सीसी, पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन है। जो 124 bhp की पावर और 103 Nm टॉर्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
KTM ने अभी तक केटीएम 990 ड्यूक की लॉन्चिंग को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। मगर पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस बाइक को 2024 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है।साभार - betul samachar