LiveCaller: iPhone के लिए लॉन्च हुआ खास कॉलर आईडी ऐप
May 8, 2025, 09:00 IST
| 
Photo by google
iPhone के लिए लॉन्च हुआ खास कॉलर आईडी ऐप
कोई अकाउंट बनाना जरूरी नहीं है। स्पैम कॉल्स, रोबोकॉल्स, टेलीमार्केटिंग और फ्रॉड कॉल्स से सुरक्षा प्रदान करता है। एप 28 भाषाओं में उपलब्ध है और इसमें 4 अरब से अधिक फोन नंबरों का डेटाबेस है। केवल iOS 18.2 या उससे ऊपर वाले iPhones पर ही काम करता है। प्राइवेसी को दी गई प्राथमिकता LiveCaller के जरिए जब यूजर को कॉल आती है, तब एप उस नंबर को एन्क्रिप्ट करके उसकी पहचान करता है। कंपनी का दावा है कि पूरा प्रोसेस एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित है और किसी भी कॉल डेटा को स्टोर नहीं किया जाता। भारत में फ्रॉड कॉल्स से भारी नुकसान सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 2024 में 177 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सिर्फ फोन फ्रॉड के कारण गंवाई गई जो पिछले साल से दोगुनी है। ऐसे में LiveCaller जैसे एप्स की जरूरत पहले से ज्यादा महसूस की जा रही है।jsr
Wed,21 May 2025