OnePlus Nord 5: 6650mAh बैटरी वाला OnePlus Nord 5 इस साइट पर लिस्ट, जल्द हो सकता है लॉन्च
May 6, 2025, 08:36 IST
| 
Photo by google
6650mAh बैटरी वाला OnePlus Nord 5 इस साइट पर लिस्ट, जल्द हो सकता है लॉन्च
हालिया लीक के अनुसार, वनप्लस नॉर्ड 5 वनप्लस ऐस 5 रेसिंग एडिशन का वैश्विक संस्करण हो सकता है जिसे चीन में लॉन्च किया जाएगा। यदि ऐसा है, तो आगामी नॉर्ड स्मार्टफोन में 6.77 इंच का फ्लैट डिस्प्ले हो सकता है। इसके Dimensity 9400e चिपसेट से लैस होने की संभावना है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन का मध्य फ्रेम प्लास्टिक से बना होगा तथा वैश्विक और चीनी संस्करण में लुक के मामले में कुछ मामूली डिज़ाइन परिवर्तन होंगे।
इससे पहले नॉर्ड सीई 5 को BIS और TDRA सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है, जिससे यह साफ हो जाता है कि कंपनी एक साथ कई मिड-रेंज फोन पर काम कर रही है। वहीं, OnePlus 13s को भी BIS पर स्पॉट किया गया है, जो जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। इन सभी गतिविधियों से संकेत मिलता है कि वनप्लस आने वाले हफ्तों में अपने लाइनअप को तेजी से अपडेट करने जा रहा है।jsr
Wed,21 May 2025
Google Pixel 9: लेटेस्ट Google Pixel 9 बेहद सस्ते दाम
Fri,16 May 2025