Realme GT 7: जल्द होगा भारत में लॉन्च, जानें इससे जुड़ी बातें

 | 
7

Photo by google

जल्द होगा भारत में लॉन्च, जानें इससे जुड़ी बातें

Realme GT 7: Realme का नया स्मार्टफोन GT 7 भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है. चीन में पिछले हफ्ते डेब्यू करने के बाद कंपनी ने भारत में इसकी लॉन्चिंग को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर टीज़ किया है. खासतौर से गेमर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया यह फोन शानदार परफॉर्मेंस का वादा करता है| हालांकि, अभी कंपनी ने भारत में इसकी कीमत या लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन शुरुआती लीक्स और टीजर्स से इसके फीचर्स की झलक मिल चुकी है. आइए जानते हैं Realme GT 7 के बारे में अब तक क्या-क्या सामने आया है|

छह घंटे तक 120 FPS पर स्टेबल गेमिंग का वादा Realme ने GT 7 के गेमिंग परफॉर्मेंस पर खास ध्यान दिया है. कंपनी का दावा है कि यह फोन BGMI जैसे गेम्स में छह घंटे तक लगातार 120fps की स्मूद परफॉर्मेंस देगा. इसे BGMI के डेवलपर Krafton के साथ मिलकर टेस्ट किया गया है, जिससे एक बेहतरीन गेमिंग अनुभव सुनिश्चित हो सके. MediaTek Dimensity 9400+ SoC से होगा लैस चीनी लॉन्च के आधार पर उम्मीद है कि भारत में Realme GT 7 लेटेस्ट 3nm MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट के साथ आएगा. इस प्रोसेसर में Cortex-X925 प्राइम कोर है जो 3.73GHz की क्लॉक स्पीड पर चलता है. साथ ही इसमें 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन मिल सकते हैं.

शानदार OLED डिस्प्ले की उम्मीद Realme GT 7 में 6.78 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट होगा. फोन की पीक ब्राइटनेस 6,500 निट्स तक और 4,608Hz PWM डिमिंग रेट होने की बात कही जा रही है. गेमिंग के लिए 340Hz टच सैंपलिंग रेट इसे और भी बेहतर बनाएगा. दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फोन में 7,200mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इतने बड़े बैटरी पैक के बावजूद GT 7 का डिजाइन पतला और हल्का रहने की उम्मीद है, जिससे इसे कैरी करना आसान होगा.

कीमत और उपलब्धता का अनुमान चीन में Realme GT 7 की शुरुआती कीमत CNY 2,599 (करीब ₹30,400) है. टॉप वेरिएंट की कीमत CNY 3,799 (करीब ₹44,400) तक जाती है. भारत में इसके दो या तीन वेरिएंट्स में लॉन्च होने की संभावना है, जैसा कि इसके पिछले मॉडल GT 6 में भी देखा गया था| भारत में इसकी कीमत ₹40,000 से ₹45,000 के बीच रहने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, GT 7 को मई महीने में लॉन्च किया जा सकता है| फिलहाल Realme ने भारत में GT 7 से जुड़ी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. इसलिए, सभी जानकारियां अभी के लिए लीक्स और कयासों पर आधारित हैं. भारत में लॉन्च के बाद ही इसकी पूरी तस्वीर साफ होगी|jsr