मार्केट में धूम मचाने आई Renault Kiger 2023 फीचर्स इतने लाजवाब की नेक्सॉन और ब्रेजा जैसी बड़ी कारों को करती है साइड

मार्केट में धूम मचाने आई Renault Kiger 2023 फीचर्स इतने लाजवाब की नेक्सॉन और ब्रेजा जैसी बड़ी कारों को करती है साइड
 | 
5

Photo by google

मार्केट में धूम मचाने आई Renault Kiger 2023 फीचर्स इतने लाजवाब की नेक्सॉन और ब्रेजा जैसी बड़ी कारों को करती है साइड

Renault Kiger 2023: मार्केट में धूम मचाने आई Renault Kiger 2023 फीचर्स इतने लाजवाब की नेक्सॉन और ब्रेजा जैसी बड़ी कारों को करती है साइड  देश में सस्ती एसयूवी की डिमांड बढ़ती देखते हुए बाकी कंपनियां भी ग्राहकों को लुभाने की कोशिश में जुटी हैं. कार निर्माता Renault India ने अपने Kiger सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को अपडेट किया है. कंपनी ने Kiger के मिड वेरिएंट RXT(O) को कई नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है.

image 58

Renault Kiger 2023: कीमत

इस कार की खास बात यह है कि इस वेरिएंट की कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. कंपनी ने इस वेरिएंट को Fetur Loded बनाया है. इस सस्ती एसयूवी का मुकाबला ना सिर्फ टाटा पंच से माना जा सकता है, बल्कि यह नेक्सॉन और ब्रेजा जैसी बड़ी कारों को भी टक्कर देती है

image 59

Renault Kiger 2023: लाजवाब फीचर्स

RXT(O) वेरिएंट में कंपनी ने अब वायरलेस स्मार्टफोन मिररिंग, एलईडी हेडलैम्प्स और टेललाइट्स के साथ आठ-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए हैं. इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसी सेफ्टी फीचर्स को दिया है.

image 60

Renault Kiger 2023: सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी को देखते हुए इस कार में चार एयरबैग, प्री-टेंशनर्स के साथ सीट बेल्ट और लोड लिमिटर, इम्पैक्ट-सेंसिंग डोर अनलॉक, स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक और ISOFIX जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड रूप से दिये गए है|साभार - betul samachar