स्कैम Google Chrome पर अब नहीं करेंगे परेशान, कंपनी की बड़ी तैयारी
May 12, 2025, 10:48 IST
| 
Photo by google
स्कैम Google Chrome पर अब नहीं करेंगे परेशान, कंपनी की बड़ी तैयारी
Google ने स्कैम के खिलाफ लड़ाई को और तेज कर दिया है। Google का कहना है कि वह अपने Gemini AI मॉडल के एक वर्जन को इस्तेमाल कर रही है जो डिवाइसेज पर टेक सपोर्ट स्कैम की पहचान करेगा और यूजर्स को इसके बारे में अलर्ट करेगा। कंपनी का कहना है कि यह उन कई तरीकों में से एक है जहां कंपनी AI एडवांसमेंट को साथ लेकर इसका इस्तेमाल Chrome पर यूजर्स की सुरक्षा के लिए कर रही है। इसमें गूगल का Search और Android ऑपरेटिंग सिस्टम भी शामिल है। गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में इसकी जानकारी दी है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने के बाद इसका इस्तेमाल स्कैमर्स भी धड़ल्ले से कर रहे हैं। साइबर हैकर्स, और अटैकर्स AI की मदद से ऐसा जाल बिछाते हैं जिससे यूजर आसानी से स्कैम का शिकार हो सकता है। इंटरनेट पर फेक कंटेंट की बाढ़ सी आ गई है। साइबर हैकर्स इसी तरह के स्कैम की मदद से यूजर्स का पैसा चुरा लेते हैं या निजी जानकारी चुरा लेते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल दुनियाभर में 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा का स्कैम यूजर्स के साथ हो चुका है। इसलिए Google समेत अन्य ऑर्गनाइजेशंस भी अब AI को स्कैम्स से इस लड़ाई में उतार रही हैं।
Google Search के इंजीनियरिंग के सीनियर डायरेक्टर फिरोज पारख ने कहा कि स्कैमर्स से लड़ना हमेशा से एक इवॉल्यूशन गेम रहा है, जहां बुरे लोग सीखते हैं और विकसित होते हैं क्योंकि टेक कंपनियां नई सुरक्षा लागू करती रहती हैं। गूगल ने कहा कि डेस्कटॉप पर Chrome के "enhanced protection" सुरक्षित ब्राउज़िंग मोड में सेफ्टी कई गुना बढ़ गई है। इस मोड में इसका ऑन-डिवाइस AI मॉडल अब किसी वेबपेज को रियल टाइम में प्रभावी ढंग से स्कैन कर सकता है जब कोई यूजर संभावित खतरों को देखने के लिए उस पर क्लिक करता है।jsr
Mon,26 May 2025
Samsung Galaxy Z Fold 7 की रियल लाइफ इमेज लीक, 200MP मेन कैमरा
Sun,25 May 2025