लापरवाही बरतने पर राजापुर रोजगार सहायक पर गिरी गाज

शासनादेश की उपेक्षा करने पर सीईओ सुचिता सिंह ने की कार्यवाही त्योंथर विशेष। त्योंथर जनपद सीईओ के रूप में त्योंथर में कार्यभार संभालने के तुरंत बाद पूरे एक्शन में दिखी सीईओ सुचिता सिंह। दरसअल सीईओ जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़े द्वारा आदेशित किया गया था कि त्योंथर के समस्त ग्राम पंचायतों में कोविड महामारी के रोकथाम The post लापरवाही बरतने पर राजापुर रोजगार सहायक पर गिरी गाज first appeared on saharasamachar.com.
 | 

शासनादेश की उपेक्षा करने पर सीईओ सुचिता सिंह ने की कार्यवाही

त्योंथर विशेष। त्योंथर जनपद सीईओ के रूप में त्योंथर में कार्यभार संभालने के तुरंत बाद पूरे एक्शन में दिखी सीईओ सुचिता सिंह। दरसअल सीईओ जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़े द्वारा आदेशित किया गया था कि त्योंथर के समस्त ग्राम पंचायतों में कोविड महामारी के रोकथाम हेतु ग्राम पंचायतों को सील कर सतर्कता समिति की बैठक आयोजित कर ग्रामवासियों को जागरूक किया जाए। इसी क्रम में आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा त्योंथर तहसील के राजापुर ग्राम पंचायत की स्थिति मूल्यांकन हेतु दबिश दी गई, जिसमें पता चला कि अबतक राजापुर ग्राम पंचायत में कोविड से बचाव एवं रोकथाम हेतु एक भी बैठक आयोजित नहीं की गई है और तो और ग्राम पंचायतों तक को सील नहीं किया गया। जैसी ही यह शिकायत त्योंथर जनपद सीईओ सुचिता सिंह तक पहुँची, उन्होंने तत्काल कार्यालय के निर्देशों की अवभेलना और कोरोना काल मे ग्राम पंचायत में सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं में बरती गई लापरवाही के चलते रामलाल मिश्रा ग्राम रोजगार सहायक राजापुर को सचिवीय प्रभार से तत्काल पद से हटाते हुए उनके मई माह के 15 दिवस का वेतन राजसात कर दिया।

ग्राम पंचायतों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बक्शी नहीं जाएगी- सुचिता सिंह सीईओ जनपद त्योंथर

उक्त कार्यवाही पर जानकारी देते हुए त्योंथर जनपद सीईओ सुचिता सिंह ने कहा ग्राम पंचायतों में प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी के मद्देनजर जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उसे पंचायत सचिव व रोजगार सहायक बखूबी से निभाएं, किसी भी प्रकार की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पंचायतों में लापरवाही बरतने वाले अभी भी समय है कि खुद सुधार जाएं वर्ना उनपर भी राजापुर की ही तर्ज पर कार्यवाही की जाएगी।

कोरोना गाइड लाइन तोड़ने वालों पर आज 36 के कटे चालान

त्योंथर जनपद में बतौर सीईओ सुचिता सिंह के आमद देने के बाद भी ग्राम पंचायतों में भी कोरोना गाइड लाइन तोड़ने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत है आज त्योंथर के 7 ग्राम पंचायतों में कुल 36 लोगों पर चलानी कार्यवाही की गई है। और तो इस कार्यवाही के बाद पूरे ग्राम पंचायतों में लोग डरे हुए हैं कि कहीं वो कोरोना गाइड लाइन तोड़ते हुए धरे न जाएं। वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत के कई जिम्मेदार नागरिकों ने सुचिता सिंह के इस कार्यवाही पर खुशी भी जाहिर की है। खुशी जाहिर करते हुए जिम्मेदार नागरिकों ने कहा कि त्योंथर जनपद सीईओ सुचिता सिंह देर आई लेकिन दुरुस्त आई। इनके आने के बाद से एक बात तो तय है कि ग्राम पंचायतों में जो कोरोना संक्रमण की चेन तेजी से उपज रही थी उसपर अब जरूर नियंत्रण देखने को मिलेगी।

लापरवाही बरतने पर राजापुर रोजगार सहायक पर गिरी गाज

The post लापरवाही बरतने पर राजापुर रोजगार सहायक पर गिरी गाज first appeared on saharasamachar.com.