केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका में, टैरिफ लगाने के प्लान पर चर्चा पुनः
Mar 6, 2025, 09:17 IST
| 
Photo by google
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका में, टैरिफ लगाने के प्लान पर चर्चा पुनः
दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में बुधवार को आई तेजी का बड़ा कारण टैरिफ (US Tariff) को लेकर अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के बीच समझौता होने का संकेत रहा है. CNN की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लटनिक ने संकेत दिया है कि ट्रंप सरकार कुछ टैरिफ में राहत दे सकती है. खासतौर पर कनाडा और मैक्सिको से आने वाले सामानों पर टैक्स में राहत मिल सकती है. ऐसे में माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) मैक्सिको और कनाडा पर टैरिफ को कम कर सकते हैं या फिर कुछ प्रोडक्ट्स, जो मैक्सिको और कनाडा से मंगाए जाते हैं, उन्हें टैरिफ के दायरे से बाहर किया जा सकता है. दूसरी तरफ, भारत पर भी टैरिफ लगाने के प्लान पर फिर से विचार किया जा सकता है, क्योंकि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका में ही हैं और अमेरिका से टैरिफ को लेकर चर्चा हो रही है. ऐसे में भारत पर टैरिफ को लेकर ट्रंप फिर से विचार कर सकते हैं. वहीं चीन ने ट्रंप की ओर से बार-बार टैरिफ लगाने के बाद अमेरिका को खुले तौर पर कह दिया है कि अगर युद्ध करना चाहते हैं तो कर लीजिए, हम तैयार हैं. वहीं कनाडा और मैक्सिको ने भी अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ लगाने को कहा है. इन सभी बातों के मद्देनजर समझौते के संकेत मिलना यह बताता है कि ट्रंप टैरिफ को लेकर अब बैकफुट पर नजर आ रहे हैं.jsr