कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण

 | 
1

Photo by google

कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण

मुंबई. कॉमेडियन सुनील पाल की पत्नी सुनीता पाल ने 3 दिसंबर को उनके गुमशुदा होने को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. हालांकि, फिर सुनील पाल सुरक्षित मुंबई लौट आए. मुंबई लौटने के बाद उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका अपहरण हो गया था. अब पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है.

 वसूली का मामला दर्ज

सुनील पाल की शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण और वसूली का मामला दर्ज किया है. बीती रात मुंबई के सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर आगे की जांच के लिए ये केस उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में स्थित लालकुर्ती पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर किया गया.

कब हुआ था अपहरण?

ये एफआईआर 5 से 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 138, 140(2), 308(2), 308(5), 3(5) के तहत दर्ज की गई है. सुनील पाल के मुताबिक ये घटना 2 दिसंबर शाम साढ़े 6 बजे से लेकर 3 दिसंबर की शाम 8 बजे के बीच की है.rashtrmat