3 हजार की रिश्वत, पटवारी चढ़ा ACB के हत्थे
3 हजार की रिश्वत
Apr 4, 2024, 19:23 IST
| 
Photo by google
3 हजार की रिश्वत, पटवारी चढ़ा ACB के हत्थे
पीड़ित की शिकायत सत्यापन कराया गया जिसमें प्रार्थी सुनील कुमार सिंह के द्वारा पटवारी रामगोपाल साहू से मिलकर अपने कार्य के संबंध में बातचीत करने के पश्चात रिश्वत रकम के संबंध में बातचीत किया जिसपर पटवारी रामगोपाल साहू के द्वारा कहा गया कि आपका कार्य करने के लिये 5000/रुपये देना पड़ेगा यदी पैसा नहीं दोगे तो कार्य नहीं करूंगा जिसपर प्रार्थी के द्वारा तत्काल 2000/ रुपये दे दिया गया एवं शेष रिश्वत की रकम 3000/रुपये बाद में देने की बात कही जिसपर पटवारी रामगोपाल साहू के द्वारा बोला गया कि जबतक शेष रकम 3000 रुपये नहीं दोगे तब तक आगे की कार्यवाही नहीं करूंगा।
इस प्रकार पटवारी रामगोपाल साहू के द्वारा 5000/ रुपये मांग किये जाने की पुष्टि हुई तथा 2000/ रुपये तत्काल लेकर शेष राशि 3000/ रुपये की मांग की जा रही थी। शिकायत सत्यापन होने पर आज चार मार्च को ट्रेप आयोजित कर आरोपी पटवारी रामगोपाल साहू, पटवारी प०ह०नं- 17 तेलईमुडा एवं प्रभारी पटवारी, प०ह०नं०-02, ग्राम गोविंदपुर तहसील रामानुजनगर, जिला सूरजपुर (छ०ग०) को प्रार्थी सुनील कुमार सिंह से 3000/ रुपये रिश्वत लेते हुए भारतीय स्टेट बैंक सूरजपुर के प्रांगण में रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोपी के विरूद्ध धारा- 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988. (यथा संशोधन 2018) के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।jsr