बांधवगढ़ विधानसभा में 9 तो मानपुर में 15 नाम निर्देशन पत्र हुए दाखिल, गोंगपा और आम आदमी पार्टी ने दिखाई ताकत
Photo by google
बांधवगढ़ विधानसभा में 9 तो मानपुर में 15 नाम निर्देशन पत्र हुए दाखिल, गोंगपा और आम आदमी पार्टी ने दिखाई ताकत
उमरिया। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उमरिया जिले की दोनों विधानसभा सीटों में से बांधवगढ़ विधानसभा में 9 और मानपुर विधानसभा सीट में 15 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। आज 30 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र भरने के अंतिम तिथि के दिन दोनों विधानसभा सीटों में अभ्यर्थियों की जमकर भीड़ रही है। इस दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और आम आदमी पार्टी ने अपनी ताकत दिखाई है।
दरअसल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज 30 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के अंतिम तिथि रही है इस दौरान जिले की बांधवगढ़ विधानसभा और मानपुर विधानसभा में अभ्यार्थियों के फॉर्म भरने के लिए तांता लगया रहा। इसके बाद बांधवगढ़ विधानसभा सीट में अब तक भरे गए कल अभ्यर्थियों की संख्या 9 बताई गई है। इसी तरह मानपुर विधानसभा के लिए 15 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। अब 1 नवंबर को अब भारतीयों के नाम निर्देशन पत्र की स्कूटनी की जाएगी इसके बाद 2 नवंबर को नाम निर्देशन पत्र वापसी और उसके बाद सिंबल चुनाव चिन्ह अलॉटमेंट किया जाएगा।
आज नाम निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तिथि के दिन जिला मुख्यालय की सड़के बिजी रही है कारण यह कि आज आखिरी दिन कई राजनीतिक दलों के द्वारा रैलियां निकालकर उनके प्रत्याशी नामांकन भरने पहुंचे थे। खासकर कलेक्ट्रेट तक पहुंचने वाली मुख्य सड़क में भीलवाड़ा ज्यादा दिखाई दी है। जहां स्थानीय मंगल भवन से मुख मार्केट होते हुए आम आदमी पार्टी की मानपुर विधानसभा प्रत्याशी ऊषा कोल के द्वारा अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ कार्यालय कलेक्ट्रेट पहुंची जहां वह अपना नामांकन दाखिल की है। जबकि आम आदमी पार्टी ने बांधवगढ़ विधानसभा सीट से अपना कोई भी उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा है।
वही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा जिले के दोनों विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। जहां बांधवगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी से बागी होकर बाला सिंह टेकाम ने नामांकन दाखिल किया है। वही मानपुर विधानसभा सीट से गोंगपा नेता राधेश्याम ककोड़िया के नाम का नाम निदेशन पत्र दाखिल किया गया है। बताते चलें कि राधेश्याम का ककोड़िया फिलहाल अभी जेल में बंद है। ककोड़िया का नामांकन फॉर्म उनके अधिवक्ता के द्वारा सारी प्रक्रियाएं को पूरी करके रिटर्निंग ऑफिसर के पास जमा किया गया है।
आज सोमवार को नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि के दिन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा शक्ति प्रदर्शन करते हुए सैकड़ो की संख्या में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित हुए, जहां वह रैली के रूप में गाजे बाजे के साथ पहले जेल के आसपास चक्कर लगाकर राधेश्याम ककोडिया जिंदाबाद और तुम संघर्ष करो करो का नारा गुंजायमान करते रहे। इसके बाद रैली वहां से चलकर शहर के मुख्य मार्ग होते हुए कार्यालय कलेक्ट पहुंची, जहां उनके अधिकृत प्रत्याशियों के द्वारा अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया गया।panchayatisamvad