MP: प्रभारी मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी और निरीक्षक सहकारिता को लोकायुक्त पुलिस ने 10 हजार की रिश्वत लेते किया गिफ्तार -

दो को लोकायुक्त पुलिस ने 10 हजार की रिश्वत लेते किया गिफ्तार - 
 
 | 
1

File photo

प्रभारी मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी और निरीक्षक सहकारिता को लोकायुक्त पुलिस ने 10 हजार की रिश्वत लेते किया गिफ्तार - 

नाम आवेदक- श्री अशोक कुमार तिवारी पिता श्री तेजराम तिवारी,उम्र 49 वर्ष पता-  ग्राम घुरेहटा, पोस्‍ट मउगंज, थाना व तहसल मउगंज जिला रीवा मध्य प्रदेश।

व्यवसाय/ विभाग -सहायक समिति प्रबंधक समिति घुरेहटा जिला रीवा ।आरोपी श्री धीरेन्‍द्र सिंह, सहकारी निरीक्षक कार्यालय सहायक आयुक्‍त सहकारिता विभाग रीवा एवं श्री उदयशंकर तिवारी, प्रभारी मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी सहकारी उपभोक्‍ता  भण्‍डार मर्यादित रीवा जिला रीवा।

ट्रेप दिनांक - 04.05 2022 
रिश्वत राशि की  आरोपी श्री धीरेन्‍द्र सिंह द्वारा 20000 रुपए रिश्वत की मांग की गई थी जिसे आज दिनांक 04 मई 2022 को 10000 रूपये रिश्‍वत लेते हुए रंगे हाथ पकडा गया।

घटना स्थल -  सहकारी उपभोक्‍ता भण्‍डार मर्यादित रीवा एवं कार्यालय सहायक आयुक्‍त सहकारी विभाग स्थित आराेपी का कक्ष जिला रीवा।

कार्य का विवरण - शिकायतकर्ता श्री अशोक कुमार तिवारी ने शिकायत की थी कि सहकारी समिति घुरेहटा की वर्ष 2020.21 की आडिट कार्य हेतु आरोपी श्री धीरेन्‍द्र सिंह द्वारा 20000 रूपये रिश्‍वत की मांग की गई थी प्राप्त शिकायत का सत्यापन लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रीवा श्री गोपाल सिंह धाकड़ द्वारा कराया गया जिसमें रिश्वत की मांग किया जाना प्रमाणित पाया जाने  पर आज दिनांक 04 मई 2022 को लोकायुक्त संभाग रीवा की टीम ने सहकारी उपभोक्‍ता भण्‍डार मर्यादित रीवा में की है जिसमें आरोपी श्री उदयशंकर तिवारी ने रिश्‍वती रूपये 10000 रुपए लेेेक आरोपी श्री धीेेरेेेेन्‍द्र् सिंह से दूरभाष पर बात कर उनके कार्यालय सहायक आयुक्‍त कार्यालय रीवा में जाकर रिश्‍वती रूपये दिए जिन्‍हें 10000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। ट्रैपकर्ता अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण सिंह परिहार  लोकायुक्त कार्यालय रीवा

ट्रेप दल के सदस्य - उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश पाठक, निरीक्षक श्री  प्रमेंद्र कुमार  उप निरीक्षक रितुका शुक्ला, उप निरीक्षक श्रीमती आकांक्षा पाण्‍डेय एवं 15 सदस्यीय टीम।