शासकीय भूमि पर सरहंगों के द्वारा कब्जा कर एक आलीशान मकान बनाने के बाद दूसरा घर बनाया जा रहा,शिकायत के बाद भी मऊगंज प्रशासन नहीं कर रहा कार्यवाही -

शिकायत के बाद भी मऊगंज प्रशासन नहीं कर रहा कार्यवाही -
 
 | 
1

Photo by google

शासकीय भूमि पर सरहंगों के द्वारा कब्जा कर एक आलीशान मकान बनाने के बाद दूसरा घर बनाया जा रहा,शिकायत के बाद भी मऊगंज प्रशासन नहीं कर रहा कार्यवाही -

भोपाल । शासकीय अधिकारी का अजीबो गरीब पूरा मामला नव गठित मऊगंज जिले के थाना शाहपुर के ग्राम पंचायत जमुई अंतर्गत ग्राम कलरगवा का है जिसमें खसरा नंबर 106 /1/3 लगभग डेढ़ एकड़ भूमि मध्य प्रदेश शासन है,जिसमें शासकीय अधिकारी श्याम बहादुर सिंह द्वारा अतिक्रमण कर लगभग 70 वाई 50 में बाउंड्री बनाकर घर बनाया जा रहा है।

देखा जा रहा है कि शासकीय भूमि पर घर बनने का कार्य जोरों से चालू है जे सी बी मसीन से गड्ढे खुदवा कर बड़ी संख्या में मजदूरों को लगाकर कार्य को जल्द पूर्ण करने की कोशिश लगातार जारी है, इसी संबंध में ग्रामीणों द्वारा 
हनुमना तहसील प्रशासन से शिकायत भी की गई है।

शिकायत कर्ता उपेंद्र सिंह पिता सूर्यनारण सिंह कालरगावा के द्वारा बताया गया कि कई दिनों पूर्व शिकायत के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है, एक ओर जहां सरकार द्वारा कलेक्टरो को सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त रखने के सक्त आदेश दिए गए हैं। वहीं दूसरी ओर मऊगंज कलेक्टर कार्यालय से 10 किलो मीटर कि दूरी पर खुलेआम प्रशासन को चुनौती देते हुए शासकीय अधिकारी श्याम बहादुर सिंह द्वारा अबैध अतिक्रमण कर घर निर्माण किया जा रहा है। मऊगंज के जिला बनने के बाद भी जिला और तहसील प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों पर कार्यवाही नहीं होगी तों सरहंगो के हौसले और बुलंद होंगे।

अगर बात आए अतिक्रमण पर कार्यवाही की तो,अगर किसी गरीब द्वारा अतिक्रमण किया जाता है तो उस पर कार्यवाही करवाने और उसको हटाने के लिऐ प्रशासन की पूरी टीम पूरे अधिकारी एक्शन में आ जाती हैं।

शासकीय अधिकारी श्याम बहादुर सिंह द्वारा अबैध अतिक्रमण कर घर निर्माण किया जा रहा है। जैसे अतिक्रमण कारियों के लिए प्रशासन मौन क्यूं ? इस प्रकार प्रशासन के कार्य प्रणाली पर आम लोगों का विश्वास न्याय के प्रति कमजोर हो रहा है वही और प्रशासन संदेह के घेरे में है।