विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले

 | 
1

Photo by google

मेरी शोक संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ है।

मुरैना जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत राठौर कॉलोनी में मंगलवार को देर रात एक मकान में अचानक विस्फोट की घटना से आसपास के मकान भी क्षतिग्रस्त होने से 4 लोगों की असामयिक मृत्यु एवं 5 लोगों के घायल होने की दुखद खबर प्राप्त हुई । 

1

जानकारी मिलते हैं विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर बुधवार को घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को सांत्वना  दी । 

उन्होने कहा कि मेरी शोक संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ है। बताया कि मुख्यमंत्री जी बाहर है।

 उन्होने पीड़ित परिवारों को दो दो लाख रुपये  स्वेच्छानुदान निधि से देने की घोषणा की है । यह राशि पीड़ित परिवारों प्राप्त होगी। 

इस अवसर पर मुरैना श्योपुर सांसद श्री शिव मंगल सिंह तोमर, प्रभारी कलेक्टर श्री विवेक कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री सौरव समीर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, परिवारिजन मोजूद थे।