सीएम के बड़े ऐलान, सिर्फ सावन ही नहीं गरीब गरीब बहनों को हमेशा 450 रु. में मिलेगा सिलेंडर
सीएम शिवराज के बड़े ऐलान
Sep 9, 2023, 22:59 IST
| 
Photo by google
सीएम शिवराज के बड़े ऐलान, सिर्फ सावन ही नहीं गरीब गरीब बहनों को हमेशा 450 रु. में मिलेगा सिलेंडर
इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 12वीं में अब 60 पर्सेंट लाने वाले स्टूडेंट्स को भी लैपटॉप दिया जाएगा... अगले साल से हर स्कूल में 12वीं में टॉप थ्री पोजिशन पर आने वाले स्टूडेंट्स को स्कूटी दी जाएगी... सीएम ने कहा- अभी तक 12वीं में 75 फीसदी अंक लाने पर लैपटॉप दे रहे थे... अगले साल जो बच्चे 60 फीसदी अंक लाएंगे, उन्हें भी इसका लाभ देंगे... सीएम बोले- कमलनाथ जी ने तो हमारे भांजे-भांजियों के लैपटॉप छीन लिए थे... सनावद में सभा के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान रोड शो के रूप में भीकनगांव के लिए निकले... भीकनगांव तक सीएम शिवराज सिंह 40 किलोमीटर का फासला तय करेंगे... इस दौरान उनका रथ 12 गांवों से होकर गुजरेगा... भीकनगांव नगर में करीब डेढ़ किमी लंबे मार्ग पर मुख्यमंत्री मंत्री रोड शो करते हुए सभा स्थल पर पहुचेंगे... इसके बाद वे हेलिकॉप्टर से भोपाल रवाना हो जाएंगे...