चौरसिया तमोली समाज विकास परिषद भोपाल द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन

 | 
1

2

भोपाल। अखिल भारतीय चौरसिया महासभा का मांगलिक कार्यक्रम रविवार 5 जनवरी 2025 को मानस उद्यान गुफा मंदिर लाल घाटी भोपाल में सम्पन्न हुआ ।

अखिल भारतीय सर्वश्रेष्ठ चौरसिया तमोली समाज विकास परिषद भोपाल द्वारा युवक युक्ति परिचय सम्मेलन साथ चौरसिया समाज भोपाल द्वारा मांगलिक कार्यक्रम एवं पत्रिका का बहु वचन भी किया गया।

3

 कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष रामकृष्ण चौरसिया, रमन चौरसिया,अयोध्या प्रसाद चौरसिया,रामस्वरूप चौरसिया, राधेलाल चौरसिया,रामदयाल चौरसिया,हेमलाल चौरसिया, रवि 
 चौरसिया, पवन चौरसिया रामगोपाल चौरसिया, सुनीता चौरसिया, साधना चौरसिया, पुष्पा चौरसिया रीवा सम्मिलित हुई।

चौरसिया समाज प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से आए सुजाती बंधुओ ने भाग लिया, कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित के पश्चात रंगा रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति कीगई ।अखिल भारतीय आधार चौरसिया महासभा दिल्ली 84 समाज भोपाल के कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग द्वारा उद्बोधन किया गया।

3

जिसमें चौरसिया समाज के कार्यों के प्रोत्साहन एवं समाज कल्याण विवाह अंतर्गत गठबंधन हेतु पांच जोड़ का विवाह निश्चित किया गया है।