कांग्रेस ने अंचल की दो सीटों पर किये बड़े वदलाव ,गोविन्द सिंह के भांजे को भी टिकिट
कांग्रेस ने अंचल की दो सीटों पर किये बड़े वदलाव
Oct 15, 2023, 20:28 IST
| Photo by google
कांग्रेस ने अंचल की दो सीटों पर किये बड़े वदलाव ,गोविन्द सिंह के भांजे को भी टिकिट
कांग्रेस ने ग्वालियर -अंचल की दो सीटों पर बड़े वदलाव किये हैं . साथ ही नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह के भांजे राहुल भदौरिया को मेंहगांव से टिकिट दिया गया है.भिंड होल्ड पर है .जबकि पार्टी के कद्दावर नेता के पी सिंह को पिछोर के बजाये शिवपुरी से टिकिट दिया गया है और पिछोर में शैलेन्द्र सिंह को टिकिट कक्काजू जू की सहमति पर दिया है .दतिया में राजेंद्र भारती की जगह अबधेश नायक को टिकिट दिया गया है .नायक हाल ही में भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए थे .