कोरोना का महा विस्फोट, एक साथ 18 व्यक्ति मिले कोरोना संक्रमित, मचा हड़कम्प

Singrauli में कोरोना का महा विस्फोट
 | 
photo

File photo

Singrauli में कोरोना का महा विस्फोट, एक साथ 18 व्यक्ति मिले कोरोना संक्रमित, मचा हड़कम्प

Singrauli  : 8 जनवरी। Singrauli जिले में कोरोना वायरस की तीसरी लहर third wave ने दस्तक दे दिया है। एनसीएल की विभिन्न परियोजनाएं कोरोना की हॉट स्पाट बनती जा रही हैं। आज एक साथ 18 एनसीएल NCL के कर्मचारी व उनके परिजन कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। डेढ़ दर्जन एक साथ व्यक्तियों के कोरोना पॉजीटिव मिलने से जिले में हड़कम्प मच गया है। वहीं कलेक्टर राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम ऋषि पवार ने कंटनमेंट एरिया दुद्धीचुआ सहित अन्य परियोजनाओं का निरीक्षण कर हालात का जायजा लेते हुए दुद्धीचुआ परियोजना के एसओपी कविता गुप्ता को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।

गौरतलब हो कि Singrauli जिले में कोरोना वायरस फिर से सक्रिय हो गया है। विगत 24 घण्टे के दौरान डेढ़ दर्जन एनसीएल कर्मी व उनके परिजन कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। जिससे इलाके में हड़कम्प मच गया है। एक साथ डेढ़ दर्जन करीब 7 महीने बाद पॉजीटिव व्यक्ति पाये गये हैं। पिछले साल 15 जून के बाद कोरोना वायरस कमजोर पड़ रहा था, लेकिन अब कोरोना वायरस की तीसरी लहर चिंता में डाल दिया है।

जानकारी के मुताबिक Singrauli एनसीएल परियोजना जयंत, निगाही, दुद्धीचुआ,अमलोरी,सोलंग गोरबी,फैमिली हास्टल सीईटीआई रूम नं.31, चटका,कल्याण मण्डप रूम नं.17 शामिल हैं। अधिकांश कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को होम आइसोलेट व कुछेक को कल्याण मण्डप कोविड सेंटर में उपचारार्थ भर्ती कराया गया है। वहीं जिले में अब तक कोरोना संक्रमित सक्रिय व्यक्तियों का आंकड़ा 29 पहुंच गया है।

Singrauli कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों के साथ कंटनमेंट एरिया दुद्धीचुआ का निरीक्षण कर वहां के हालात का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। सीएमएचओ दफ्तर से जारी डेली मीडिया हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज नये 18 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं। Singrauli जिले में अभी तक कुल पॉजीटिव मरीजों की संख्या 8834 हो गयी। वहीं 85 लोग काल के गाल में समा चुके हैं। 8720 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में कुल पॉजीटिव मरीजों की संख्या अब 29 पहुंच गयी है। वहीं एक्टिव कंटनमेंट एरिया की संख्या 15 हो गयी है। आज जिले में 655 लोगों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गये हैं।

कोविड गाइड लाइन का पालन कराने सड़क पर उतरी Singrauli पुलिस

कोविड-19 गाइड लाइन का पालन कराने के लिए Singrauli कोतवाली टीआई सहित पुलिस बल सड़क पर उतरकर सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क न लगाये जाने को लेकर व्यवसाईयों के साथ-साथ आम जनों को कड़ी हिदायत दी है। भ्रमण के दौरान कोतवाली पुलिस की टीम बैढऩ बस स्टैण्ड, तुलसी मार्ग, काली मंदिर रोड, पुरानी सब्जी मण्डी का भ्रमण करते हुए लोगों को समझाते हुए मास्क न लगाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई किया।